इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार रात को लगातार तीसरा मैच जीता और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की अपनी संभावना बरकरार रखी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) को चार विकेट से हराया। इस जीत से आरसीबी के पोजिशन में सुधार हुआ, जो आठ मैचों के बाद आईपीएल 2024 के प्वाइंट्स टेबल में केवल एक मैच जीतकर सबसे निचले स्थान पर थी।
आईपीएल 2024 में लगातार तीसरा मैच जीतने के बाद बेंगलुरु की टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात के भी आठ-आठ अंक हैं, लेकिन पंजाब ने आईपीएल 2024 में एक मैच कम खेला है। शनिवार की जीत की बदौलत आरसीबी ने अपना एनआरआर सुधारकर -0.049 कर दिया, जबकि गुजरात का रन रेट गिरकर -1.320 हो गया।
आरसीबी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है
बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ 38 गेंदें शेष रहते हुए जीत हासिल की। आरसीबी के लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण थी क्योंकि इससे उन्हें दो अंक मिले और नेट रनरेट भी सुधरा।
फाफ डु प्लेसिस एंड कंपनी के अब 11 मैचों में आठ अंक हैं। यदि वे अपने सभी तीन मैच जीत भी जाते हैं, तो उनके 14 अंक होंगे।
आरसीबी के बाकी के मैच पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से है।
तीनों मैच जीतने के बाद आरसीबी को यह उम्मीद करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जाइंट्स में से किसी एक को एक मैच से अधिक में जीत न मिले। दोनों टीमों के 10 मैचों से 12 अंक हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 अंक हैं। उन्हें दो से अधिक जीत नहीं मिलनी चाहिए। इसी तरह, पंजाब के 10 मैचों में आठ अंक हैं। वह तीन से अधिक मैच न जीतें।
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स अपना तीनों मैच जीतें। ऐसा होने पर छह टीमों के 14-14 अंक होंगे। सबकुछ नेट रनरेट पर निर्भर होगा। बेंगलुरु की टीम उम्मीद कर रही होगी कि जो टीम 8 मई को हैदराबाद बनाम लखनऊ मैच जीते वह अपने शेष सभी मैच जीत वे। हारने वाली टीम बाकी मुकाबले हार जाए और 12 अंकों पर बनी रहे।