IPL 2024, CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का पहला मैच 22 मार्च (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी और रचिन रविंद्र को डेब्यू का मौका दिया। डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्ष्णा 4 विदेशी खिलाड़ी हैं। बेंगलुरु ने अनुज रावत को प्लेइंग 11 में बतौर कीपर जगह दी। दिनेश कार्तिक भी टीम में हैं। इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को मनोरंजन किया। इसके बाद सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चौहान ने परफॉर्मेंस दिया। नीति मोहन ने भी परफॉर्म किया। इसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल पदाधिकारी स्टेज पर पहुंचे। इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ स्टेज पर पहुंचे। महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी। पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डुप्लेसिस संभालेंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वह अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम आरसीबी की महिला टीम से प्रेरणा लेना चाहेगी। स्मृति मंधाना की अगुआई वाली टीम दूसरे ही सीजन में वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) की चैंपियन बन गई। मेंस टीम को 16 साल से खिताब का इंतजार है।
IPL 2024 CSK vs RCB Live Telecast and Streaming: Watch Here
Indian Premier League, 2024
Chennai Super Kings
176/4 (18.4)
Royal Challengers Bengaluru
173/6 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 1 )
Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bengaluru by 6 wickets
IPL 2024 Live Cricket Score: महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली पर निगाहें।
दीपक चाहर ने पहली गेंद वाइड की। कोहली ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया। पांचवीं गेंद पर डुप्लेसिस ने सीजन का पहला चौका लगाया। पहले ओवर के बाद आरसीबी ने बगैर किसी विकेट के 7 रन बना लिए हैं। फाफ डुप्लेसिस 5 और कोहली 1 रन बनाकर क्रीज पर।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच खेला जा रहा है। बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर। कोहली ने स्ट्राइक लिया। दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की।
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज</p>
चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर रिजवी और रचिन रविंद्र को डेब्यू का मौका दिया। डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्ष्णा 4 विदेशी खिलाड़ी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का टॉस भारतीय समायनुसार शाम 7.40 बजे होगा। मैच रात 8 बजे शुरू होगा।
रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्ष्णा, मोइन अली, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे , अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार विशाक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज चेपक में रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)के बीच मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने लोगों को मनोरंजन किया। इसके बाद सोनू निगम, एआर रहमान और मोहित चौहान ने परफॉर्मेंस दिया। नीति मोहन ने भी परफॉर्म किया। इसके बाद बीसीसीआई और आईपीएल पदाधिकारी स्टेज पर पहुंचे। इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ स्टेज पर पहुंचे।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर कभी खत्म नहीं होने वाली अटकलें, 16 साल से खिताब नहीं जीत पाने की विराट कोहली की कसक, जिंदगी से दूसरा मौका पाकर मैदान पर उतर रहे ऋषभ पंत और कप्तानी छिनने का रोहित शर्मा का दर्द । ये सारी कहानियां शुक्रवार से शुरू हो रहे ताबड़तोड़ क्रिकेट के महासमर को और रोचक बनाने के लिये काफी होंगी। सभी को हैरान करने वाले फैसले लेने में माहिर धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के उद्घाटन मैच की पूर्व संध्या पर कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।अब सीएसके की कमान रूतुराज गायकवाड़ के हाथ में होगी । धोनी से हालांकि जब यह पूछा जायेगा कि क्या यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है तो शायद एक बार फिर वह मुस्कुराकर रह जायेंगे। उनके वारिस माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पंत भयावह कार दुर्घटना में जीवनदान पाकर मैदान पर लौट रहे हैं और दुनिया को दिखाना चाहेंगे कि उनकी बाजुओं में अभी भी वही दम है । अपने बिंदास मुंबइया अंदाज के पीछे दर्द छिपाने वाले रोहित वानखेड़े स्टेडियम पर उतरेंगे लेकिन इस बार कप्तान नहीं होंगे । दर्शकों के चहेते रोहित अपने बल्ले से सारे मलाल निकालने को आतुर होंगे ।