Virat Kohli: विराट कोहली के लिए आईपीएल का 16वां सीजन अच्छा बीत रहा है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में वो गोल्डन डक पर आउट हो गए। हालांकि इस मैच में आरसीबी को उनकी कप्तानी में जीत मिली, लेकिन बल्लेबाजी तो उनकी फेल ही रही। ये मुकाबला 23 अप्रैल 2023 को खेला गया था और आईपीएल में इस डेट को खेले गए मुकाबलों में विराट कोहली का प्रदर्शन ढीला रहा है। आखिर 23 अप्रैल के साथ कोहली का क्या है खराब कनेक्शन आइए हम आपको बताते हैं।
आईपीएल में 23 अप्रैल को तीन बार गोल्डन डक पर हुए हैं आउट
आईपीएल में लगता है 23 अप्रैल का विराट कोहली के साथ गहरा बैर है। इस दिन उन्होंने जब-जब आरसीबी के लिए मैच खेला है उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। इस लीग में वो 23 तारीख को तीन बार आरीसीबी की तरफ से खेलते हुए गोल्डन डक पर आउट हुए हैं तो वहीं दो बार वो 20 के स्कोर को भी पार नहीं कर पाए थे। साल 2017, 2022 और 2023 में 23 अप्रैल को खेले गए मुकाबलों में कोहली शून्य यानी गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं साल 2012 में वो इस तारीख को 16 रन जबकि साल 2012 में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे।
आईपीएल में 23 अप्रैल को विराट कोहली का प्रदर्शन
2012 – 16 रन (16 गेंद) बनाम राजस्थान रॉयल्स<br>2013 – 11 रन (9गेंद) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया
2017 – 0 (1) बनाम केकेआर
2022 – 0 (1) बनाम हैदराबाद
2023 – 0(1) बनाम राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में 10 बार शून्य पर आउट हुए हैं विराट कोहली
आईपीएल में विराट कोहली अब तक 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं जिसमें 7 बार वो गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। विराट कोहली ने इस लीग में अब तक 230 मैचों की 222 पारियों में 10 बार शून्य पर अपना विकेट गंवाया है। उनके नाम पर अब तक 6903 रन दर्ज है जिसमें 5 शतक है जबकि उनके नाम पर कुल 48 अर्धशतक दर्ज है। कोहली का इस लीग में बेस्ट स्कोर 113 रन रहा है।
IPL Teams 2023 | |
IPL 2023 Schedule | |
IPL Points Table | |
IPL Stats |