क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गेल ने इस लीग में खेलने के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आरसीबी के लिए लंबे समय तक खेला और इस दौरान उन्होंने जमकर अपने खेल का लुत्फ उठाया। 2011 में वो इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े थे और 2017 तक इस टीम के लिए खेलते रहे।

आरसीबी के लिए खेलते हुए वो दो सीजन में इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे साथ ही इस टीम के लिए दो फाइनल भी खेला, लेकिन खिताबी जीत उनकी टीम को नहीं मिल पाई। बेशक क्रिस गेल के रहते हुए आरसीबी ने आईपीएल खिताब नहीं जीता था, लेकिन गेल ने इस टीम के लिए जो किया वो अपने आप में बेमिसाल है। क्रिस गेल ने आरसीबी के साथ खेलते हुए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के साथ खेला और ये तीनों ही इस लीग के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि गेल और एबी अब आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं।

गेल जब आरसीबी के लिए खेलते थे तब उन्होंने कई बार विराट कोहली के साथ ओपनिंग की थी और एबी डिविलियर्स के साथ ही कई यादगार पारियां खेली थीं। अब जियो सिनेमा के एक टॉक शो के दौरान गेल से पूछा गया कि आरसीबी के लिए खेलते हुए विराट कोहली और एबी में से कौन आपके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर थे। ये सवाल गेल के लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन उन्होंने एबी डिविलियर्स की जगह इसके लिए विराट कोहली को चुना और उन्हें अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर बताया। इसके पीछे एक वजह और भी था कि गेल ने एबी के मुकाबले कोहली के साथ क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताया था।

गेल ने कहा कि मैं विराट कोहली के साथ ज्यादा ओपनिंग किया था और इसकी वजह से ही मैं उन्हें अपना फेवरेट पार्टनर चुन रहा हूं। गेल ने बताया कि जब में कोहली के साथ बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आता था तो वो मुझ पर बहुत हुक्म चलाते थे। वो कहते थे कि क्रिस तुम पहली ही गेंद से शुरुआत करो तो मैं उन्हें कहता था कि शांत रहो, मेरे टी20 में 15-20 शतक हैं और मुझे पता है कि क्या करना है। हालांकि कोहली के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा ही मजेदार और शानदार अनुभव रहा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats