IPL 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त आईपीएल 2023 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। विराट कोहली इस टीम के भी कप्तान रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने पिछले साल इस पद को छोड़ दिया था और अब वो बतौर बल्लेबाज टीम को अपनी सेवा दे रहे हैं। कोहली ने इस सीजन की शुरुआत बेहद जबरदस्त अंदाम में की थी और पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। कोहली इस मैच में टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर आए थे। अब विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान कुछ मजेदार सवालों के शानदार जवाब दिए।
धोनी और डिविलियर्स में कौन हैं कोहली के फेवरेट क्रिकेटर
विराट कोहली से पूछा गया कि आपके फेवरेट क्रिकेटर एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स में से कौन हैं तो इस सवाल को सुनकर पहले वो हंसे और फिर जवाब देते हुए कहा कि दोनों ही मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। वहीं कोहली से पूछा गया कि आपका फेवरेट शॉट कवर ड्राइव और फ्लिक में से कौन है तो उन्होंने कवर ड्राइव का नाम लिया। कोहली से फेवरेट वेन्यू यानी मैदान के बारे में पूछा गया और उन्हें चिन्नास्वामी और एडिलेड ओवल के रूप में दो विकल्प दिए गए और उन्होंने चिन्नस्वामी को अपना पसंदीदा मैदान बताया।
गेल और चहल में कौन है ज्यादा फनी
कोहली से इस सवाल-जवाब के सेशन में पूछा गया कि क्रिस गेल और युजवेंद्रा चहल में आपको कौन फनी क्रिकेटर लगता है तो उन्होंने कहा कि दोनों काफी क्लोज हैं, लेकिन क्रिस गेल ज्यादा फनी हैं। कोहली से सवाल पूछा गया कि दिल्ली और मुंबई में आपको कहां पर घर जैसे महसूस होता है तो उन्होंने पहले पूछा क्या अभी और फिर मुंबई का नाम लिया। कोहली से उनके फेवरेट सिंगर के बारे में पूछा गया और अरिजीत सिंह व गुरदास मान के रूप में दो ऑप्शन दिए गए तो उन्होंने काफी सोच-विचार करने के बाद अरिजीत सिंह का नाम लिया। कार्डियो या वेट ट्रेनिंग में उन्होंने वेट ट्रेनिंग को अपना फेवरेट वर्क आउट बताया। होली और दिवाली में उन्होंने दिवाली को अपना पसंदीदा त्योहार बताया। उनसे पूछा गया कि आपको रात में जगना पसंद है या फिर सुबह उठना तो उन्होंने सुबह जल्दी उठने के ऑप्शन को फेवरेट बताया।