Indian Premier League 2023 Final, CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं। शुभमन गिल अब तक 16 मैच में 60.79 के औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल ने 851 में से 533 रन अकेले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बनाए हैं। शुभमन गिल ने इस सीजन अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 पारियां खेली हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.38 का रहा। आईपीएल 2023 का फाइनल भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

ऐसे में यदि शुभमन गिल 65 रन बनाने में सफल रहे तो वह विराट कोहली के 7 साल पुराने रिकॉर्ड (एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन) को तोड़ देंगे। विराट कोहली ने 2016 में बेंगलुरु में 9 पारियों में 170.57 के स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए थे। गिल अभी कोहली के रिकॉर्ड से 64 रन पीछे हैं।

शुभमन गिल के अलावा उनके कप्तान हार्दिक पंड्या भी एक निजी कीर्तिमान अपने नाम करेंगे। आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले अब तक सबसे ज्यादा बार एमएस धोनी ने आईपीएल का फाइनल खेला है। हार्दिक पंड्या 5 बार आईपीएल फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई 2023 को वह अपना छठा आईपीएल खेलेंगे। इसके साथ ही वह रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड की बराबरी कर लेंगे। रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड अब तक 6-6 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं।

सबसे ज्यादा बार आईपीएल खेलने की बात करें तो सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 आईपीएल फाइनल खेले हैं। रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायुडू ने 7-7 बार आईपीएल के फाइनल खेले हैं। एस बद्रीनाथ, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल भी 5-5 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं।