Rohit Sharma IPL Records: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करने उतरेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में इस टीम के बाद जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा। टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में जीत के साथ-साथ एक बड़े मुकाम पर नजर गड़ाए बैठाए हैं। उनके पास विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में शामिल होने का मौका है।
6000 के मुकाम से 14 रन दूर हैं रोहित शर्मा
आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 6000 हजार रन बनाए हैं। इस लिस्ट में आरसीबी के विराट कोहली, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन का नाम शामिल है। रोहित इस मुकाम के काफी करीब हैं। उन्होंने 231 मैचों में 5986 रन बनाए हैं। मंगलवार को अगर 14 रन बना लेते हैं तो उनके भी छह हजार रन पूरे हो जाएंगे।
हालांकि रोहित का इस मैच में खेलना तय नहीं है। पिछले मुकाबले में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और बतौर इंपेक्ट प्लेयर खेले थे। ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ मुंबई रोहित को लेकर क्या रणनीति अपनाती है ये अभी साफ है।
विराट कोहली ने आईपीएल में बनाए सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर हैं जिन्होंने 228 मैचों में 6844 रन बनाए हैं। वो इस लीग में 47 अर्धशतक और पांच शतक लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर हैं शिखर धवन जिन्होंने 210 मैचों में 6477 रन बनाए हैं। वो दो शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं।
डेविड वॉर्नर इस लिस्ट के टॉप पांच में इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 167 मैचों में 6109 रन बनाए हैं। चौथे नंबर हैं मुंबई के कप्तान रोहित। टीम इंडिया के कप्तान इस लीग में 5986 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 41 अर्धशतक शामिल हैं।