इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, लेकिन इस लीग में एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज है जो उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की इस लिस्ट में सबसे ऊपर स्थान दिला रहा है। रिषभ पंत अभी 25 साल 174 दिन (खबर लिखे जाने तक) के हैं, लेकिन आईपीएल में 25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो टॉप पोजिशन पर हैं और कोहली, रोहित, रैना, संजू सैमसन व श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी उनके नीचे हैं।
ऋषभ पंत ने आईपीएल में 25 साल की उम्र में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ऋषभ पंत ने आईपीएल इतिहास में 25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने इस लीग में 25 साल की उम्र में 2838 रन बनाए थे जबकि इस उम्र में विराट कोहली ने इस लीग में 2632 रन बनाए थे। वैसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर ही दर्ज था, लेकिन पंत ने उन्हें पिछले सीजन यानी 2022 में पीछे छोड़ा था। आईपीएल में 25 साल की उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं जिन्होंने कुल 2584 रन बनाए थे तो वहीं 2328 रन के साथ रोहित शर्मा चौथे स्थान पर मौजूद हैं। सुरेश रैना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं जिनके नाम पर 2254 रन दर्ज हैं जबकि श्रेयस अय्यर 2200 रन के साथ छठे पोजिशन पर हैं।
25 साल की उम्र में आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
2838 रन – ऋषभ पंत
2632 रन – विराट कोहली
2584 रन – संजू सैमसन
2328 रन – रोहित शर्मा
2254 रन – सुरेश रैना
2200 रन – श्रेयस अय्यर
आपको बता दें कि ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसमें उन्हें बुरी तरह से चोट आई थी। इसके बाद उनके घुटने का भी ऑपरेशन किया गया था और अभी वो रिकवर कर रहे हैं। पंत के ठीक होने में अभी काफी वक्त लगेगा और वो फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि उनके नहीं होने की वजह से दिल्ली टीम का कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया है। वहीं पंत के टीम में नहीं होने के बावजूद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उन्हें रिप्लेस नहीं किया जा सकता है और हम उन्हें काफी मिस करेंगे। हम उन्हें अपने साथ महसूस करें इसके लिए हम उनके जर्सी नंबर का इस्तेमाल अपनी टोपी और जर्सी पर कर सकते हैं।