इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की प्लेऑफ की टीमें फाइनल हो चुकी हैं। आईपीएल 2023 के अंतिम-4 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है। आईपीएल प्लेऑफ की टीमें फाइनल होते ही बॉलीवुड एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) ने आईपीएल 2023 के चैंपियन को लेकर भी भविष्यवाणी कर दी।

इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनके खूब मजे लिए। एक यूजर ने पूछा कि अब जब आपने भविष्यवाणी कर ही दी है तो फिर मैच ना देखें। वहीं एक यूजर ने पूछा कि अगर ये नहीं हुआ तो फिर तुम क्या करोगे? आइए जानते हैं कि कमाल आर खान ने आखिरी ट्वीट में क्या लिखा जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई।

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल होगा। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 का खिताब जीतेगी। केआरके ने अपने ट्वीट को महेंद्र सिंह धोनी (@msdhoni) पर टैग भी किया।

केआरके के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन देने लगे। @AnupGai66744181 ने लिखा, ‘तो बोलो कि csk (चेन्नई सुपर किंग्स) नहीं जीता तो मैं देश मे नहीं आऊंगा।’ @bond_ethen ने लिखा, ‘दिल बिहार का है भाई का।’ @GogiJaihai96761 ने लिखा, ‘केरला स्टोरी ने आईपीएल को हराते हुए 200 करोड़ टच कर लिया है और मजबूती से आगे बढ़ रही है।’

@SSwapnasheel ने लिखा, ‘भाई स्क्रिप्ट लीक मत करो।’ @AashishManghna2 ने केआरके के मजे लेते हुए लिखा, ‘कुल मिलाकर अब मुकाबले ना देखें ना अपन? आपने सब बता ही दिया है।’ @SIDDMESIDD ने केआरके को चुनौती देते हुए लिखा, ‘गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच फाइनल होगा। खुला चैलेंज है।’

बता दें कि कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपने ट्वीट के जरिए हस्तियों पर निशाना भी साधते रहते हैं। हाल ही में आरबीआई की ओर से 2000 के नोट वापस लेने पर भी एक्टर ने तंज कसा था। यही नहीं, आईपीएल 2023 में कोहली के पहला शतक लगाने पर भी तंज कसा था। तब तो यूजर्स ने केआरके का ट्विटर अकाउंट तक बैन करने की मांग कर डाली थी।