एमएस धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है और ना सिर्फ आईपीएल में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने इस बात को साबित किया है। आईपीएल 2023 में भी वो अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और डेथ ओवर्स में अपनी बल्लेबाजी से कई मैचों के परिणाम भी बदले हैं। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी रहे इमरान ताहिर का मानना है कि आईपीएल इतिहास के बेस्ट फिनिशर एमएस धोनी नहीं बल्कि आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं।

एमएस नहीं एबी को ताहिर ने बताया बेस्ट फिनिशर

39 साल के एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में खेलने के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी साल 2011 में आरसीबी में शामिल हुए थे और एक दशक से अधिकर समय तक इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था। एबी ने अपने दम पर आरसीबी को इस लीग में कई मैचों में जीत दिलाई थी। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान इमरान ताहिर को एबी और एमएस धोनी में से कौन बेस्ट फिनिशर है इसका जवाब देने के लिए कहा गया तो उन्होंने एबी डिविलियर्स को चुना। इमरान ताहिर आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं।

एबी से बड़ा बल्लेबाज पूरे करियर में नहीं देखा

इमरान ताहिर से जब ये सवाल पूछा गया कि एबी और एमएस में कौन बेस्ट फिनिशर है तो उन्होंने कहा कि ये एक मुश्किल सवाल है, लेकिन मैंने एबी से बेहतर किसी बल्लेबाज को नहीं देखा और इसलिए मैं उनके साथ जाना चाहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि चाहे मैच फिनिश करने की बात हो या फिर पारी को बिल्ड करने की, मैंने उनसे बड़ा प्लेयर नहीं देखा। मैंने अपने पूरे क्रिकेट करियर के दौरान एबी जैसे स्पेशल खिलाड़ी नहीं देखा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats