आईपीएल में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आधुनिक क्रिकेट के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक हैं। विराट कोहली ने खुद को आज के यंग प्लेयर्स के लिए रोल मॉडल के तौर पर स्थापित किया है। उनकी बल्लेबाजी टेक्निक हर नए क्रिकेटर के लिए प्रेरणा का काम करती है और शायद इसीलिए एमएस धोनी भी नए खिलाड़ियों को कोहली से सीखने की सलाह देते हैं।

धोनी ने युवा खिलाड़ियों को दिया कोहली का उदाहरण

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो सीएसके के ड्रेसिंग रूम का है और बताया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच के बाद यह वीडियो शूट किया गया है। वीडियो में धोनी को विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक का उदाहरण युवा खिलाड़ियों को देते हुए सुना जा रहा है। वीडियो में धोनी कह रहे हैं- “विराट पहली गेंद को इस तरह नहीं खेलते, यह हमेशा यहां होता है।” धोनी की इन बातों के बीच सीएसके के ड्रेसिंग रूम में आरसीबी का मैच भी चलता हुआ दिख रहा है।

रवि शास्त्री का कोहली के लिए ‘गुरुमंत्र’

धोनी की युवा खिलाड़ियों को इस सलाह के बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली को एक अहम सलाह दी है। रवि शास्त्री ने नवीन उल हक के साथ हुई कोहली की लड़ाई को लेकर कहा है, “एक बार जब आप गति में आ जाते हैं, तो दूसरों के बारे में सोचकर अपना टेंपो ना बदलें उसे जारी रखें। विराट के लिए मेरा यही संदेश है कि अपने टेंपो को जारी रखो।” रवि शास्त्री की यह बात कोहली के आक्रामक रवैये को लेकर कही है।

कोहली बल्ले और मुंह से दिख रहे हैं आक्रामक

बता दें कि विराट कोहली इस आईपीएल शानदार लय में दिखे हैं। कोहली अभी तक बल्ले और मुंह से दोनों तरह से आक्रामक रूप में नजर आए हैं। विराट ने अभी तक सीजन में 46.56 की औसत से 419 रन बना लिए हैं। विराट इस सीजन में 6 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा मैदान पर अपने आक्रामक रवैये को लेकर भी कोहली चर्चा का विषय बने हुए हैं। विराट की हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में नवीन उल हक और लखनऊ के कोच गौतम गंभीर से बहसबाजी हुई थी।