गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का अपना चौथा लीग मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को खेला था और इस मैच में हार्दिक पांड्या की टीम को 6 विकेट से जीत मिली। टीम की जीत में तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी और वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। मोहित शर्मा ने ना सिर्फ टीम के लिए कसी हुई गेंदबाजी की बल्कि दो अहम विकेट लेकर पंजाब की टीम के लिए मुश्किल भी खड़ी कर दी थी।
34 साल के मोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में गुजरात की तरफ से डेब्यू किया था और इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे। मोहित शर्मा ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2020 में दिल्ली के लिए खेला था और 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस ने नेट गेंदबाज के रूप में चुना था, लेकिन नीलामी में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने उन्हें अपनी टीम में चुन लिया और उन्हें आईपीएल अनुबंध दिया। अब मोहित शर्मा पर इस फ्रेंचाइजी ने जो भरोसा दिखाया था वो उस पर खरे उतरे और अपने प्रदर्शन के दम पर उन्होंने अंतिम एकादश में अपनी जगह भी पक्की कर ली।
पंजाब के खिलाफ मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए मोहित शर्मा ने बताया कि गुजरात ने जब उन्हें साइन किया था उससे पहले इस टीम के कोच आशीष नेहरा से उनकी क्या बातचीत हुई थी। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों के बाद वापसी को लेकर उत्साह था, लेकिन घबराहट भी थी। हालांकि इस बीच में मैने घरेलू क्रिकेट खेला है और पिछले साल तो पीठ की सर्जरी से वापसी के बाद मैंने घरेलू क्रिकेट खेला था। बहुत से लोग नहीं जानते थे कि मैं घरेलू क्रिकेट खेलता हूं।
मोहित शर्मा ने आगे बताया कि मेरे पास आशीष नेहरा का फोन आया था और उन्होंने मुझे गुजरात के साथ बतौर नेट गेंदबाज रहने को कहा था। मैंने सोचा कि घर बैठकर वैसे भी क्या करूंगा और ये घर पर रहने से बेहतर होगा क्योंकि नेट गेंदबाज होना कोई बुरी बात नहीं है। वहां पर भी आपको काफी एक्सपोजर मिलता है। पिछले साल (2022) में मैं इस टीम का नेट बॉलर था, लेकिन फिर मुझे टीम ने नीलामी के जरिए खरीद लिया और मुझे खेलने का भी मौका मिल गया। गुजरात टाइटंस का माहौल शानदार है। मोहित शर्मा ने ये बातें मुरली कार्तिक से करते हुए कही।
