Yashasvi Jaiswal century: इंडियन प्रीमियर लीग के 1000वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में अपने आईपीएल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाकर इतिहास रच दिया। आईपीएल 2023 में यशस्वी जयसवाल राजस्थान की तरफ से शतकीय पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने साथ ही इस सीजन में ओवरऑल शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इस सीजन में यशस्वी से पहले हैरी ब्रुक (Harry Brook) और वेंकटेश अय्यर ने शतक लगाया था।

1000वें मैच में यशस्वी जयसवाल ने लगाया शतक

मुंबई और राजस्थान के बीच का मुकाबला आईपीएल का ऐतिहासिक मैच रहा क्योंकि ये इस लीग का 1000वां मैच था। इस मैच में शतक लगाकर यशस्वी ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कर लिया। उन्होंने मुंबई के खिलाफ इस मैच में 32 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और फिर 53 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपने शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 6 छक्का व 13 चौके लगाए। ये यशस्वी जयसवाल की इस लीग में बेस्ट व्यक्तिगत पारी भी रही।

इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। उन्होंने इस मैच में 62 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली और इस दौरान 8 छक्के और 16 चौके लगाए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा। यही नहीं ये आईपीएल के इस सीजन का अब तक की बेस्ट व्यक्तिगत पारी भी रही।

यशस्वी ने किया ऑरेंज कैप पर कब्जा

यशस्वी ने इस सीजन में अब तक खेले 9 मैचों में 159.70 की औसत के साथ 428 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने इन मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं साथ ही इन मैचों में उन्होंने 56 चौके व 18 छक्के भी लगाए हैं। उनका अब तक औसत 47.55 का रहा है।

गेम को कंट्रोल करना जानते हैं जयसवाल- सहवाग

इस मैच में कमेंट्री करने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैंने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को देखा है जो शुरुआत तो तेज करते हैं, लेकिन फिर धीमे हो जाते हैं, लेकिन यशस्वी के साथ ऐसा नहीं है। वो पूरी लय में बल्लेबाजी करते हैं साथ ही वो गेम को कंट्रोल करना जानते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें कब किस तरह के शॉट्स खेलने हैं, कब संयम रखना है और कब चार्ज करना है। यशस्वी की यही बात उन्हें अन्य बल्लेबाजों से अलग बनाती है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats