लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया मुकाबला बेहद खास था। बतौर कप्तान आईपीएल में ये उनका 50वां मैच था और इस मैच में उनका बल्ला चला नहीं। इस मुकाबले में पंजाब के खिलाफ केएल राहुल ने 9 गेंदों पर एक छक्का व एक चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली, लेकिन इस छोटी पारी के दम पर ही इतिहास रच दिया। अब वो आईपीएल में बतौर कप्तान 50 मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली।

50 मैच में बतौर कप्तान केएल राहुल के नाम सबसे ज्यादा रन

आईपीएल में बतौर कप्तान 50 मैच खेलकर अब सबसे ज्यादा रन केएल राहुल के नाम पर दर्ज हो गया। उन्होंने कप्तान के रूप में 50 मैच खेलकर इस लीग में कुल 2186 रन बनाए हैं। वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने बतौर कप्तान 50 मैचों में 2186 रन बनाए थे। अब दोनों इस मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।

वहीं इस लीग में बतौर कप्तान 50 मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 50 मैचों में 1683 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 1647 रन बनाए थे।

केएल राहुल का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन

केएल राहुल ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 8 मैचों में 114.64 की औसत के साथ 274 रन बनाए हैं और इसमें दो अर्धशतक शामिल है। उनका इस सीजन में बेस्ट स्कोर 74 रन रहा है। वहीं बतौर कप्तान लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 5 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats