भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व आईपीएल खेल चुके केदार जाधव इन दिनों आईपीएल 2023 में मराठी भाषा में कमेंट्री कर रहे हैं। केदार ने भारतीय टीम का नेतृत्व वनडे व टी20 क्रिकेट में किया है और वो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। वो आईपीएल 2023 में जियो सिनेमा कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने आईपीएल व भारतीय क्रिकेट को लेकर जनसत्ता डॉट कॉम के साथ बातचीत की।

गुजरात टाइटंस फिर बन सकती है चैंपियन

केदार जाधव से पूछा गया कि वो इस सीजन में किस टीम को विनर के रूप में देखते हैं तो उन्होंने साफ तौर पर गुजरात टाइटंस का नाम लिया जो पिछले सीजन की भी विनर थी। इस सीजन के चैंपियन के रूप में उन्होंने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस, चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स या फिर आरसीबी जैसी टीमों का नाम नहीं लिया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस सीजन में ऑरेंज कैप विनर कौन हो सकता है तो उन्होंने शिखर धवन का नाम बताया साथ ही ये भी कहा कि वो इस सीजन में अच्छे प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे जिससे कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सके।

ऋतुराज हो सकते हैं सीएसके टीम के अगले कप्तान

उनसे पूछा गया कि एमएस धोनी की जगह सीएसके टीम का अगला कप्तान कौन हो सकता है तो उन्होंने इसके लिए सबसे पहला नाम ऋतुराज गायकवाड़ का लिया। उन्होंने कहा कि उनमें जिस तरह का टेंपरामेंट है वो इस टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं। हालांकि बेन स्टोक्स को भी उन्होंने दावेदार बताया पर केदार ने ये साफ किया कि अभी मुझे नहीं लगता है कि सीएसके धोनी के बिना खेलने का विचार रखती है। वहीं उन्होंने धोनी के बारे में कहा कि वो हर खिलाड़ी को खुद को साबित करने का पूरा मौका देते हैं और ऐसे जगह पर खेलने को कहते हैं जहां वो 10 में से 8 से 9 बार क्लिक करे। बतौर कप्तान ये उनकी बहुत बड़ी खूबी है कि वो सबको काफी सपोर्ट करते हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत करेगा अच्छा प्रदर्शन

केदार जाधव से पूछा गया कि आईपीएल खेलने के ठीक बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने जाना है ऐसे में भारत के लिए ये कितना चुनौतीपूर्ण होने वाला है साथ ही क्या लंबे वक्त तक आईपीएल खेलने का असर खिलाड़ियों पर पड़ेगा। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं वो पूरी तरह से प्रोफेशनल होते हैं और उन्हें हर तरह की कंडीशन में खेलना आता है। आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ी वहां पहुंचेंगे और कुछ दिन रहने के बाद ही मैच होगा तो वो इस बीच खुद को ढाल लेंगे और मुझे नहीं लगता कि इससे कोई ज्यादा परेशानी होगी।