आईपीएल 2023 में अभी तक सबसे बुरी किस्मत अगर किसी टीम की रही है तो वो दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने अपने शुरुआती चारों मुकाबले गंवाए हैं और एक भी जीत नसीब नहीं हुी है। दिल्ली का अब अगला मैच शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से है। यह मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम गुरुवार को ही यहां पहुंच गई थी। कल से ही दिल्ली के खिलाड़ी नेट में कड़ा अभ्यास करने में जुटे हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के नेट सेशन में रिकी पोंटिंग का बेटा फ्लेचर पोंटिंग भी अभ्यास करता हुआ नजर आया है। दिल्ली कैपिटल्स ने फ्लेचर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता रिकी के साथ नजर आ रहा है।

ऋषभ पंत ने की भविष्यवाणी

दिल्ली कैपिटल्स ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, “क्या तुम कल सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो या नहीं?” डीसी ने इस फोटो के साथ ऋषभ पंत के रिप्लाई का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है। ऋषभ ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, “अभी सेलेक्शन के लिए यह बहुत यंग है रिक, लेकिन मुझे लगता है एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब यह दिल्ली के लिए खेलेगा।” ऋषभ पंत ने रिकी पोंटिंग के बेटे के लिए दिल्ली की तरफ से खेलने की भविष्यवाणी कर दी है।

विराट कोहली से मिला पोंटिंग का बेटा

बता दें कि बेंगलुरु में कल के मैच के लिए पोंटिंग का बेटा फ्लेचर भी उनके साथ है। फ्लेचर का एक वीडियो विराट कोहली के साथ सामने आया था, जिसमें रिकी पोंटिंग भी दिख रहे हैं। उस वीडियो में विराट कोहली और रिकी पोंटिंग की मुलाकात दिखाई गई है। साथ ही वीडियो में पोंटिंग को अपने बेटे को विराट से मिलवाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि फ्लेचर को विराट से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं होती और वो शर्माता है, लेकिन विराट और पोंटिंग की मुलाकात एक गर्मजोशी के साथ होती है।

रिकी पोंटिंग और उनके बेटे फ्लेचर का एक वीडियो दिल्ली कैपिल्टस ने पोस्ट किया है। उस वीडियो में खुद रिकी अपने बेटे को गेंदबाजी कर रहे हैं। फ्लेचर पोंटिंग दाएं हाथ से बैटिंग कर रहा है और इस प्रैक्टिस के दौरान फ्लेचर ने कुछ प्रभावित करने वाले शॉट खेले। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की लगातार हो रही हार के बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत भी शुक्रवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे। ऋषभ पंत ने स्टेडियम जाकर प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों से मुलाकात की।