भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए साल 2023 काफी अच्छा बीत रहा है। पहले इंटरनेशनल लेवल पर और फिर आईपीएल 2023 में वो पूरी तरह से पावर पैक्ड प्रदर्शन कर रहे हैं। शुभमन गिल एक ही साल में (2023 में) टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल और फिर आईपीएल 2023 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं और आईपीएल में 2 शतक के साथ वह 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का उज्जवल भविष्य कहा जा रहा है और वो इस तरह के बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं जो तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं साथ ही साथ वो हर फॉर्मेट में खुद को तुंरत ढालने वाले बल्लेबाज हैं। एक बल्लेबाज के दौर पर शुभमन गिल तकनीकी रूप से बेहद सक्षम नजर आते हैं, लेकिन टीम इंडिया के कुछ स्टार क्रिकेटर्स से वो उनके किन गुणों को लेना चाहते हैं इसका खुलासा उन्होंने किया।

शुभमन गिल से पूछा गया कि एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों के किस मानवीय महाशक्ति ( ह्यूमैन सुपर पावर) को लेना चाहेंगे। इसका जबाव देते हुए गिल ने कहा कि वो एमएस धोनी की सोच, विराट कोहली की बॉडी लैंग्वेज, रोहित शर्मा की कामनेस और हार्दिक पांड्या का आत्मविश्वास उनसे लेना चाहेंगे। जाहिर है इन खिलाड़ियों की पहचान उनके इन्हीं गुणों की वजह से होती है और गिल ने उनकी सबसे बड़ी शक्ति को लेने की बात कही।

गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीजन में अपनी टीम के लिए गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं और वो आईपीएल के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे बल्लेबाज भी बने। गिल ने अपनी टीम के लिए इस सीजन में अब तक 15 मैचों की 15 पारियों को 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 722 रन बनाए हैं। इस सीजन में उन्होंने बैक टू बैक शतक लगाया था और नाबाद 104 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अब तक 55.53 की औसत और 149.17 की औसत से यह रन बनाए हैं। शुभमन गिल के पास आईपीएल 2023 का आरेंज कैप हासिल करने का अच्छा मौका भी है।