आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से मात देकर पांचवी बार चैंपियंस का खिताब अपने नाम कर लिया है। बारिश से प्रभावित रहा यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा था। सीएसके को आखिरी 2 गेंदों पर 10 रन की जरूरत थी और इस अनहोनी को होनी कर दिखाया रवींद्र जडेजा ने, जिन्होंने ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

IPL 2024 Orange Cap List Here

गुजरात के खाते में गई ऑरेंज और पर्पल कैप

इस तरह सीएसके ने आईपीएल का पांचवा टाइटल अपने नाम कर लिया। सीएसके ने भले ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली हो, लेकिन ऑरेंज कैप और पर्पल कैप गुजरात टाइटंस को मिली है। दरअसल, शुभमन गिल को ऑरेंज कैप और मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिली है। गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

IPL 2024 Purple Cap List Here

वहीं शमी के नाम सीजन के सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड जुड़ा। यह दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

IPL 2024 Points Table: Watch Here

बना यह अनोखा रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ है जब लगातार दूसरी बार एक ही टीम के खिलाड़ियों ने पर्पल और ऑरेंज कैप अपने नाम की है। पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर के नाम ऑरेंज कैप रही थी तो वहीं युजवेंद्र चहल को पर्पल कैप मिली थी। बटलर ने पिछले सीजन में 863 रन बनाए थे तो वहीं युजवेंद्र चहल ने 27 विकेट झटके थे। इस साल शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भी एक ही टीम के हैं। पिछले साल राजस्थान भी रनर अप रही थी और गुजरात भी इस साल खिताब नहीं जीत पाई।

शुभमन गिल का इस सीजन में प्रदर्शन

  • शुभमन गिल के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद शानदार रहा। उन्होंने इस सीजन में तीन शतक की बदौलत अपने रनों की संख्या को 890 तक पहुंचा दिया और इसी के साथ वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे आगे अब बस विराट कोहली का नाम दर्ज है। गिल ने 890 रन बनाकर जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। जोस बटलर के नाम एक सीजन में 863 रन थे, जो उन्होंने पिछले साल ही बनाए थे।
  • शुभमन ने इस सीजन के 17 मुकाबलों में 59.33 की गजब औसत से 890 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्द्धशतक जड़े। इस सीजन उनका स्ट्राइक 157.80 का रहा। शुभमन गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने कुल 33 छक्के लगाए। गिल से आगे शिवम दुबे रहे, जिन्होंने छक्के लगाए। वहीं फाफ डुप्लेसिस पहले पायदान पर रहे।

मोहम्मद शमी के इस सीजन में आंकड़े

पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी पूरे टूर्नामेंट में बढ़िया लय में दिखे। हालांकि फाइनल में शमी ने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। खिताबी मुकाबले में शमी ने 3 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो शमी को 17 मैचों में 28 विकेट मिले। शमी ने इस दौरान 8.03 की इकॉनोमी से रन खर्च किए। 11 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। शमी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में मोहित शर्मा (27), राशिद खान (27) और पीयूष चावला (22) का नाम रहा।