IPL 2023 Final CSK vs GT: दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग यानी आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत के समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में खेले गए 70 लीग मैच, दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मुकाबले के बाद सीएसके और गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंची है। अब दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या पर आकर टिक गई है कि क्या यह दोनों अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन बना पाएंगे।

एमएस धोनी के लिए यह सीजन और भी खास है क्योंकि अगर वो जीत जाते हैं तो अपनी टीम को सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान बन जाएंगे और रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या की टीम मौजूदा चैंपियन है और वो सीएसके के सामने अपने खिताब को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

एमएस धोनी 8वें कप्तान के खिलाफ खेलेंगे फाइनल मुकाबला

एमएस धोनी साल 2008 से यानी आईपीएल के पहले सीजन से इस लीग में खेल रहे हैं और 16 सीजन में से वो 14 सीजन में सीएसके के कप्तान रहे हैं। 14 सीजन में सीएसके की टीम 10 बार फाइनल में पहुंच चुकी है और हर बार धोनी की कप्तानी में इस टीम ने फाइनल में खेला है। एमएस धोनी अब 8वें कप्तान के खिलाफ फाइनल में खिताबी जीत हासिल करने उतरेंगे।

हार्दिक पांड्या से पहले धोनी खिताबी जीत के लिए आईपीएल के फाइनल में शेन वॉर्न, सचिन तेंदुलकर, डेनियल विटोरी, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, केन विलियमसन, इयोन मोर्गन जैसे कप्तानों के साथ भिड़ चुके हैं। हार्दिक पांड्या आठवें कप्तान होंगे जिनके खिलाफ धोनी फाइनल खेलने उतरेंगे। आईपीएल में धोनी सबसे ज्यादा तीन बार रोहित शर्मा के खिलाफ बतौर कप्तान फाइनल खेल चुके हैं।

आईपीएल फाइनल में एमएस धोनी के विपक्षी कप्तान

-2008 में शेन वार्न
-2010 में सचिन तेंदुलकर
-2011 में डेनियल विटोरी
-2012 में गौतम गंभीर
-2013 में रोहित शर्मा
-2015 में रोहित शर्मा
-2018 में केन विलियमसन
-2019 में रोहित शर्मा
-2021 में इयोन मॉर्गन
-2023 में हार्दिक पांड्या

क्या आईपीएल खिताब डिफेंड कर पाएगी गुजरात

गुजरात की टीम गजब का खेल दिखा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या हार्दिक पांड्या की टीम अपने खिताब को इस बार डिफेंड कर पाएगी क्योंकि सामने चेन्नई सुपर किंग्स है। सीएसके ने गुजरात को पहले क्वालिफायर मुकाबले में हरा दिया था और गुजरात को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वालिफायर मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना पड़ा था। वैसे गुजरात अगर इस सीजन में भी खिताब जीत लेती है तो वो सीएसके और मुंबई के बाद आईपीएल की तीसरी ऐसी टीम बन जाएगी जो लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का कमाल करेगी। इससे पहले सीएसके ने साल 2010-11 में जबकि मुंबई इंडियंस 2019-20 में लगातार खिताब जीत चुकी है।