IPL 2023 Final CSK vs GT: आईपीएल 2023 से पहले इस लीग में 15 फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन बतौर कप्तान इन फाइनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम पर दर्ज है। आईपीएल इतिहास में किसी भी फाइनल मैच में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में बनाए थे। वॉर्नर ने जो रिकॉर्ड सात साल पहले बनाया था वो अब तक अटूट है।
वॉर्नर ने आईपीएल फाइनल में बतौर कप्तान बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
डेविड वॉर्नर ने साल 2016 में आरसीबी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 38 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली थी। डेविड की इस पारी के दम पर हैदराबाद ने उस मैच में पहली पारी में 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए थे। इसके जबाव में आरसीबी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन ही बना पाई थी और हैदराबाद चैंपियन बनी थी।
आईपीएल के फाइनल में डेविड वॉर्नर के बाद फाइनल मुकाबले में कप्तान के तौर पर दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 68 रन की पारी खेली थी तो वहीं नाबाद 65 रन की पारी खेलकर श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी चौथे नंबर पर हैं जो बतौर कप्तान आईपीएल फाइनल में नाबाद 63 रन की पारी खेल चुके हैं। इनके अलावा विराट कोहली 54 रन की पारी के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
आईपीएल फाइनल में कप्तान द्वारा उच्चतम स्कोर
69 रन – डेविड वार्नर
68 रन – रोहित शर्मा
65* रन – श्रेयस अय्यर
63* रन – एमएस धोनी
54 रन – विराट कोहली
51 रन – स्टीव स्मिथ
इस बार आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी के पास डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका है और इन दोनों में से क्या कोई इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर सकता है।