IPL 2023 Final CSK vs GT: इसमें कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं साथ ही उनसे पास अनुभव की कोई कमी नहीं है। धोनी अपने क्रिकेटिंग ज्ञान के लिए भी जाने जाते हैं और उनके पास विरोधी टीम के हरेक खिलाड़ी के लिए रणनीति होती है, लेकिन आईपीएल 2023 में उनका सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ है जो बतौर यूनिट गजब का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची है। गुजरात के खिलाफ मैच जीतकर सीएसके पांचवीं बार चैंपियन बनने के करीब है, लेकिन क्या यह इतना आसान होने वाला है।
मुंबई के खिलाफ गुजरात ने की थी जबरदस्त कमबैक
गुजरात को पहले क्वालिफायर में सीएसके से हार जरूर मिली थी, लेकिन दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस जैसी टीम के खिलाफ हार्दिक पांड्या की टीम ने जिस तरह से कमबैक किया उसे देखकर सीएसके को भी चक्कर आ गया होगा। खास तौर पर सीएसके के खिलाफ बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे शुभमन गिल ने बल्ले से ऐसा धमाल दिखाया कि मुंबई की टीम पूरी तरह से बिखर गई। गिल के खिलाफ पांच बार मुंबई को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की कोई रणनीति काम नहीं आई थी। ऐसे में एमएस धोनी के लिए गिल भी बड़ी चुनौती होंगे क्योंकि अगर वो चल गए तो क्या कुछ कर सकते हैं वो सबने दूसरे क्वालिफायर में देखा था।
गिल, शमी, मोहित और राशिद में है चेन्नई को हराने का दम
सीएसके टीम को अगर चैंपियन बनना है तो उन्हें गुजरात के चार खिलाड़ियों शुभमन गिल, मो. शमी, राशिद खान और मोहित शर्मा के खिलाफ खास रणनीति के तहत मैदान पर उतरना होगा। इन खिलाड़ियों में इतना दमखम है कि वो सीएसके की टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। शुभमन गिल इस सीजन में बल्ले से साथ फायर कर रहे हैं और 16 मैचों में 3 शतक के साथ 851 रन बना चुके हैं। उन्होंने जिस बेरहमी से मुंबई के गेंदबाजों की पिटाई की थी वह बेमिसाल था। अगर सीएसके ने उन्हें फाइनल में जल्दी नहीं निपटाया तो मुकाबला उनके हाथ से निकल सकता है।
बल्लेबाजी में जहां शुभमन गिल गुजरात के लिए काम आसान कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में यह टीम एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में जहां शमी गेंद के स्विंग कराकर विकेट निकालते हैं तो फिर मध्य में मोहित शर्मा अपनी स्लोअर से विकेट निकालने का दम रखते हैं। वहीं राशिद खान भी मैच के मध्य में आकर विरोधी बल्लेबाजों के लिए काम मुश्किल करते हैं।
मुंबई के खिलाफ मोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर इस टीम की कमर ही तोड़ दी थी तो वहीं शमी ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा और नेहल वढेरा को आउट कर गुजरात को बड़ी राहत दी थी। फिर राशिद खान ने टिम डेविड और तिलक वर्मा को आउट कर मुंबई की जीत की उम्मीद धुंधली कर दी थी। ऐसे में सीएसके के बल्लेबाजों को इन गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा। शमी 28 विकेट, राशिद खान 27 विकेट तो वहीं मोहित शर्मा इस सीजन में अब तक 24 विकेट ले चुके हैं।