चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का फाइनल बारिश के कारण रविवार को नहीं हो सका था। 29 मई, सोमवार को रिजर्व डे पर गुजरात टाइटंस की पारी पूरी होने के बाद बारिश ने फिर खलल डाल दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। चेन्नई ने 3 गेंद पर 4 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश रुक गई, लेकिन प्रैक्टिस पिच भीगने के कारण 29 मई रात 12 बजे तक मैच शुरू नहीं हो सका।

अगर ओवर्स में कटौती होती है तो चेन्नई को क्या टारगेट मिलेगा? इसे लेकर हर किसी के जेहन में सवाल था। इस बीच टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विजेता की भविष्यवाणी कर दी। रविचंद्न अश्विन ने ट्वीट करके कहा कि ओवर्स में कटौती हुई तो चेन्नई सुपर किंग्स के पास सभी विकेट हैं। गेंद गीली होगी और फिसलन भरी आउटफील्ड होगी। सीएसके के नाम 5वां टाइटल होगा। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हुई।

चेन्नई को मिला 15 ओवर में 171 का टारगेट

बता दें कि 29 मई, सोमवार को रात 11.30 बजे अंपायर्स ने मैदान का निरिक्षण किया। इसके बाद मैच 30 मई, को रात 12.10 बजे से मैच शुरू हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स को डकवर्थ लुईस स्ट्रेन नियम के मुताबिक 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। टीम ने आखिरी गेंद पर इस टारगेट को हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि वेदर फॉरकास्ट के कारण उन्होंने फैसला लिया।

गुजरात टाइटंस ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 96 रन बनाए। ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। शुभमन गिल ने 20 गेंद पर 7 चौके की मदद से 39 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 12 गेंद पर 21 रन बनाए।