CSK vs GT IPL 2023 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और इस सीजन में अपना चौथा अर्धशतक लगाया। इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऋतुराज को इस मैच में शुरुआत में ही जीवनदान मिल गया था जब वो दर्शन नालकंडे की गेंद पर कैच आउट हो गए थे, लेकिन ये गेंद नो बॉल थी और वो बच गए साथ ही इस जीवनदान का फायदा भी उठाया।
गुजरात के खिलाफ चलता है ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला
ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला गुजरात टीम के खिलाफ चलता है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले चार मैचों में लगातार चार अर्धशतक लगाए हैं। गुजरात की टीम पिछले साल आईपीएल का हिस्सा बनी थी और साल 2022 में सीएसके और गुजरात का दो बार सामना हुआ और गायकवाड़ ने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे। वहीं इस सीजन में भी अब तक गुजरात और सीएसके का दो बार सामना हुआ और दोनों मैचों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। यानी इस टीम के खिलाफ उन्होंने चार लगातार मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली है।
रुतुराज गायकवाड़ का गुजरात के खिलाफ प्रदर्शन
73 रन(48 गेंद), पुणे, 2022
53 रन(49 गेंद), मुंबई, 2022
92 रन (50 गेंद), अहमदाबाद, 2023
60 रन (44 गेंद), चेन्नई, 2023
ऋतुराज और कॉनवे ने सीएसके के लिए 9वीं बार की 50 प्लस की साझेदारी
ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने आईपीएल में 9वीं बार 50 प्लस की साझेदारी की और एम एस धोनी और रवींद्र जडेजा की बराबरी कर ली। सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस की साझेदारी मुरली विजय और माइक हसी के बीच हुई थी।
सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा की पार्टनरशिप
13 – मुरली विजय, माइकल हसी
10 – एमएस धोनी, सुरेश रैना
10 – माइकल हसी, सुरेश रैना
9 – एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा
9 – ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे
आईपीएल के पहले क्वालिफायर में ऋतुराज ने लगाया दूसरा अर्धशतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर में दूसरी बार अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने में सफलता हासिल की। साल 2023 में गुजरात के खिलाफ अर्धशतक लगाने से पहले उन्होंने साल 2021 में दिल्ली के खिलाफ अपनी टीम के लिए पहले क्वालिफायर मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी और 50 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में उन्होंने गुजरात के खिलाफ 44 गेंदों पर एक छक्का और 7 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली।