चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालिफायर 1 में बीती रात गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली। सीएसके 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। सीएसके के अलावा दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में अभी तीन टीमें हैं। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है। दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 26 मई को तय हो जाएगा, लेकिन इससे पहले सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी पसंदीदा टीम का नाम बताया है, जिसके खिलाफ वह फाइनल में खेलना चाहेंगे।

क्या कहा दीपक चाहर ने?

गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद जिओ सिनेमा से बात करते हुए दीपक चाहर ने बताया कि वह फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना चाहेंगे। दीपक चाहर ने कहा, “एमआई को हराने में मजा आएगा, अगर एमआई आती है तो… उनके साथ हमारा पुराना बढ़िया नाता है। अगर वह आती है तो काफी मजेदार मैच होगा।” दीपक चाहर की बात को काटते हुए तभी सुरेश रैना ने उनसे सवाल किया कि मुंबई से चेन्नई सबसे ज्यादा बार फाइनल हारी है तो दीपक ने इसका जवाब देते हुए कहा कि वही तो बदलना है।

मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक फाइनल जीती है CSK

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स 10वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 9 बार फाइनल में सीएसके 4 बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली है। उन 4 मुकाबलों में मुंबई तीन बार जीती है और चेन्नई को सिर्फ एक बार जीत मिली है। सीएसके ने मुंबई को 2010 के फाइनल में सिर्फ एक बार हराया था। उसके बाद से 2013, 2015 और 2019 में मुंबई ने चेन्नई को फाइनल में हराया है। मुंबई इंडियंस इस साल भी फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है।

दीपक ने किया है शानदार कमबैक

आईपीएल 2023 के फाइनल से पहले चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जबरदस्त लय में लौट आए हैं। चोट की वजह से पिछला सीजन नहीं खेल पाए दीपक चाहर इस सीजन के शुरुआती मैचों में भी असरदार नहीं दिख रहे थे। दीपक को शुरुआती 4 मैचों में कोई विकेट नहीं मिला था, लेकिन पिछले 5 मुकाबलों के अंदर दीपक 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान दीपक ने पावरप्ले में अच्छे विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इशान किशन, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, फिलिप साल्ट, वेंकटेश अय्यर, जेसन रॉय, रिलै रोसौव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को आउट किया है।

दीपक चाहर का इंटरव्यू यहां देखें-