चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी क्या अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि इस सीजन के कुछ मैचों के बाद उन्होंने इस तरह के संकेत तो दिए हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है, लेकिन ऐसा है या नहीं ये सिर्फ और सिर्फ धोनी ही जानते हैं।

वैसे इस टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि धोनी ने इसके बारे में उन्हें तो कुछ नहीं कहा है, लेकिन ये भी सच है कि 41 साल के धोनी ज्यादा समय तक आईपीएल में नहीं खेलेंगे तो कौन उनके बाद इस टीम का कप्तान हो सकता है।

धोनी के बाद रहाणे हैं सबसे बेहतर विकल्प

एमएस धोनी के बाद सीएसके के लिए सही कप्तान कौन हो सकता है इसके बारे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए बताया कि इस टीम ने 2022 में रविंद्र जडेजा को बतौर कप्तान आजमाया था, लेकिन इससे इस टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़ गया और फिर एमएस धोनी वापस से इस टीम के कप्तान बने। मुझे लगता है कि धोनी के बाद इस टीम के लिए अजिंक्य रहाणे से बेहतर विकल्प कप्तानी पद के लिए नहीं मिलेगा। रहाणे टीम के लिए निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और स्थानीय खिलाड़ी हैं। हमने देखा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में स्थानीय खिलाड़ी अधिक सफल होते हैं।

विदेशी कप्तानों को खिलाड़ियों के नाम तक याद नहीं रहते

अकरम ने आगे कहा कि जहां तक विदेशी खिलाड़ियों की बात है तो उन्हें कई खिलाड़ियों के नाम भी याद नहीं रहते ऐसे में वो टीम का नेतृत्व कैसे कर सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अगर धोनी आईपीएल को अलविदा कहते हैं तो रहाणे चेन्नई टीम का नेतृत्व करने के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प हैं। हालांकि सीएसके की अपनी योजनाएं हो सकती है क्योंकि वो एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो बहुत सोच-समझकर योजना बनाती है। स्टीफन फ्लेमिंग टीम की संस्कृति को अंदर और बाहर से जानते हैं और खिलाड़ी भी उन पर पूरा भरोसा करते हैं।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats