RCB vs KKR Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का छठा मुकाबला आज यानी 30 मार्च को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस सीजन जहां अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स से हार गई थी।

यहां हम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करेंगे। फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। आरसीबी की टीम इस मैच में बिना बदलाव के उतरी है। वहीं, केकेआर ने एक बदलाव किया है। उसने शिवम मावी की जगह टिम साउदी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। ऐसे में आरसीबी की नजर केकेआर को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने की होगी। वहीं, केकेआर की कोशिश की टूर्नामेंट में अपना जीत का अभियान जारी रखने की होगी।

फाफ डुप्लेसिस RCB के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज डुप्लेसिस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। वह केकेआर के खिलाफ भी ऐसी ही पारी खेलने की कोशिश करेंगे। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरी हैं।

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

IPL 2022, RCB vs KKR Live Score, Match 6: यहां जानिए आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का लाइव स्कोर

फैंटेसी क्रिकेट खेलने वाले फैंस दिनेश कार्तिक को कप्तान, वानिंदु हसरंगा को उप कप्तान और शेल्डन जैक्सन को विकेटकीपर बना सकते हैं। फैंस अपनी ड्रीम 11 फैंटसी टीम में इन खिलाड़ियों को रख सकते हैं।

आईपीएल 2022 आरसीबी बमान केकेआर ड्रीम 11 फैंटसी टीम

दिनेश कार्तिक (कप्तान), शेल्डन जैक्शन (विकेटकीपर), विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस, श्रेयस अय्यर (बल्लेबाज), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वानिंदु हसरंगा (ऑलराउंडर), उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती (गेंदबाज)।