इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन यानी आईपीएल 2022 का आयोजन 26 मार्च से होना है। इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लगातार चौथे साल उद्घाटन समारोह को रद्द करने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने कोरोनावायरस (COVID-19) प्रतिबंधों का हवाला देते हुए यह फैसला किया है। वहीं, आईपीएल 2022 में 15 अप्रैल तक सात से 12 हजार तक दर्शकों को प्रवेश की मंजूरी दी गई है।
बता दें कि आईपीएल 2018 के बाद से विभिन्न कारणों से टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह नहीं हुआ है। 2019 के कार्यक्रम को पुलवामा हमलों में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए रद्द कर दिया गया था। कार्यक्रम के लिए आवंटित धन को तब शहीदों के परिवारों को दान कर दिया गया था। इसी तरह, पिछले दो उद्घाटन समारोहों (आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021) को COVID-19 महामारी के कारण बंद कर दिया गया था।
इससे पहले आईपीएल 2018 के उद्घाटन समारोह में परिणीति चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडीज, वरुण धवन और ऋतिक रोशन जैसे भारतीय सितारों ने प्रदर्शन किया। तब कहा गया था कि अभिनेता रणवीर सिंह भी लाइनअप में थे, लेकिन उन्हें कुछ चोट के कारण बाहर होना पड़ा। उनकी जगह ऋतिक रोशन को लिया गया था। उससे एक साल पहले आईपीएल ने आठ जगहों पर आठ अलग-अलग शो आयोजित किए थे। उस इवेंट में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, एमी जैक्सन, श्रद्धा कपूर और दिशा पटानी जैसे सितारों ने परफॉर्म किया था।
क्रिकबज की खबर के मुताबिक, आईपीएल में 15 अप्रैल तक के मुकाबलों के लिए मैदान पर केवल 25 प्रतिशत दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी दी गई है। हालांकि, बीसीसीआई को भरोसा है कि लीग के आगे बढ़ने पर अधिक दर्शकों को मंजूरी दी जाएगी। 15 अप्रैल तक के मुकाबलों के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 9,800 से 10,000 तक, ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7,000 से 8,000 तक, डीवाई पाटिल स्टेडियम में 11000 से 12000 तक और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 12 हजार दर्शकों के प्रवेश की मंजूरी दी गई है।
बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया, ऐसा हम समझते हैं कि आगे जाकर स्टेडियमों में शुरुआती मुकाबलों की तुलना में अधिक प्रशंसक होंगे। हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोविड के मामले दिन पर दिन कम होने के साथ अधिक लोग स्टैंड में होंगे।
आईपीएल 2022 के लिए हिंदी कमेंटेटर्स की सूची
आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री, सुरेश रैना।