इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा गुजरात टाइटंस (GT) में 2008 खिताब विजेता राजस्थान रॉयल्स (RR) की झलक दिखती है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र में लगातार मैच जीतने के तरीके निकाल रही है। पीटरसन को लगता है कि अगर कागज पर देखा जाये तो नई टीम सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है, लेकिन उसके पास ‘शानदार मानसिक मजबूती’ है। ऐसा ही 2008 में दिवंगत शेन वार्न की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स के साथ था।

टाइटंस की कप्तान टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या कर रहे हैं और टीम अपने पहले ही सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने आठ मैचों में महज एक मैच गंवाया है और अंक तालिका में शीर्ष पर है। पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिए लिखा, ‘‘इस समय यह दिखता है कि गुजरात टाइटंस को आईपीएल में रोकना मुश्किल होगा। जब मैंने उनकी टीम देखी थी तो मुझे नहीं लगा था कि वे तालिका में शीर्ष पर होंगे लेकिन अब वे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ’’

पीटरसन ने आगे कहा, ‘‘यह मुझे राजस्थान रॉयल्स की याद दिलाती है जब उन्होंने शेन वार्न की अगुआई में 2008 में खिताब जीता था। वह कागज पर सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी लेकिन हर कोई जानता था कि वे क्या कर रहे थे और उनकी मानसिकता शानदार थी।’’ सही संयोजन खोजने के चक्कर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस सीजन में नौ मैचों में 19 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है और पीटरसन को लगता है कि यह “बहुत अधिक” है। उन्होंने कहा कि टीम का ड्रेसिंग रूम नकारात्मक ऊर्जा से भरा है।

केकेआर ने इस सत्र में चार अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियों का इस्तेमाल किया है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। टीम को इस सप्ताह की शुरुआत में लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। पीटरसन ने कहा, “मुझे पता है कि मुंबई इंडियंस के लिए सीजन खराब रहा है, लेकिन केकेआर भी खराब स्थिति में है। उन्होंने अपने पहले चार मैचों में से तीन जीते और इसके बाद से लगातार हार रहे हैं। ”

पीटरसन ने आगे कहा, “उन्होंने अब तक 19 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है, जो बहुत अधिक है। उनके जैसे बड़े फ्रेंचाइजी के लिए यह एक भयानक स्थिति है। गुजरात के विपरीत टीम का ड्रेसिंग रूम नकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है।” पीटरसन को लगता है कि पूर्व चैंपियन के पास “आउट ऑफ द बॉक्स इनोवेटिव थिंकिंग” की कमी है, जिसने उन्हें पिछले सीजन में फाइनल में पहुंचाया था।