भारत में क्रिकेट जैसे पटरी पर आना शुरू होता है वैसे ही कोरोना की अगली लहर अपने पैर पसारने लगती है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 को स्थगित करके सितंबर-अक्टूबर में यूएई में करवाया गया। इसके बाद आईपीएल 14 बीच में रोक दूसरे चरण में यूएई में पूरा हुआ। अब आईपीएल 2022 यानी 15वें सीजन पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
हालांकि बोर्ड इस बार टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर प्लान-बी तैयार कर चुका है। ऐसे में अगर देश में हालात बिगड़े तो आईपीएल 15 के सभी मैच मुंबई में करवाए जा सकते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के पास आईपीएल का आयोजन करवाने के लिए दो प्लान तैयार हैं।
प्लान-ए के मुताबिक सभी 10 टीमों को होम-अवे शेड्यूल के अनुसार खेलना होगा। वहीं, प्लान-बी के अनुसार, आईपीएल 2022 का पूरा सीजन मुंबई में ही आयोजित करवाया जाएगा। मुंबई में अगर आईपीएल 2022 का आयोजन होता है तो इसके सभी मैच तीन स्थानों (वानखेड़े, सीसीआई और डीवाई पाटिल स्टेडियम) में हो सकते हैं।
ऑक्शन की तारीखों पर एक बार फिर सस्पेंस!
हाल ही में 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल का ऑक्शन करवाने का ऐलान किया गया था। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये तारीखें एक बार फिर से आगे बढ़ सकती हैं। दरअसल सीवीसी कैपिटल द्वारा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदने के बाद कई सवाल उठे थे। हालांकि वो सवाल थम गए लेकिन इनवेस्टमेंट पार्टी और बीसीसीआई के वकीलों के बीच एग्रीमेंट में देरी हो रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अगर मानें तो दोनों पार्टियों के वकील एग्रीमेंट के लिए सही शब्दों के चुनाव के लिए अभी तक निर्णय नहीं ले पाए हैं। यही कारण हैं कि एग्रीमेंट में देरी हो रही है। साथ ही इसमें और भी ज्यादा देरी हो सकती है जिस कारण आईपीएल के ऑक्शन की तारीखों पर भी इसका असर पड़ सकता है। जिन्हें अगर ऐसा हुआ तो 7-10 दिन तक बढ़ाया जा सकता है।
25 मार्च से टूर्नामेंट करवाना चाहता है बोर्ड
तय कार्यक्रम के मुताबिक आईपीएल 15 की शुरुआत 2 अप्रैल से होनी थी। लेकिन सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाला भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसका आयोजन 25 मार्च से करवाना चाहता है। बोर्ड की इसके पीछे सोच है कि 25 मार्च से टूर्नामेंट शुरू करवाने पर डबल हेडर और दिन के मुकाबले कम किए जा सकते हैं। यही कारण है कि वे तारीख बदलना चाहता है।