इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली वर्चुअल मीटिंग आयोजित की। इस दौरान कप्तान विराट कोहली, कोच साइमन कैटिच और क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन के अलावा टीम के खिलाड़ी मौजूद थे। इस दौरान कोहली ने साथी खिलाड़ियों को हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी बायो-बबल नियम को नहीं तोड़ें। किसी एक की गलती पूरे टूर्नामेंट को बर्बाद कर देगी। आईपीएल का आयोजन दुबई, अबुधाबी और शारजाह के मैदान पर 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

आरसीबी ने मीटिंग का एक छोटा वीडियो शेयर किया। फैंचाइजी ने लिखा- यह यूएई पहुंचने के बाद वर्चुअल टीम मीटिंग की थोड़ी झलक है। कोहली ने टीम को संबोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया। प्लेयर्स पूरे टूर्नामेंट के दौरान बायो-बबल में रहेंगे। कोहली ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करूंगा कि हर कोई बायो-बबल को सुरक्षित रखने को लेकर सक्रिय रहेंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि इससे कोई समझौता नहीं हो। क्योंकि, एक गलती पूरे टूर्नामेंट को बर्बाद कर सकती है और हम में से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा।’’

टीम कल्चर को बनाने के बारे में बात करते हुए 31 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘‘मैं अपने पहले अभ्यास सत्र में जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। यह कुछ ऐसा है जो हम सभी करना चाहते हैं। पहले दिन से एक बेहतरीन टीम कल्चर बनाने का अवसर होगा। मेरे लिए, यह सब ऐसा है कि मैं एक बेहतरीन माहौल बनाने के लिए क्या कर सकता हूं, जहां हर कोई टीम का हिस्सा समान रूप से महसूस करता है और हर कोई जिम्मेदार महसूस करता है। हम सभी को उस दिशा में योगदान करना होगा।’’

यूएई में उतरने के बाद से ही सभी फ्रैचाइजी बायो-बबल के घेरे में आ गए हैं। पहले सप्ताह में कोई भी एक दूसरे से नहीं मिलेगा। वे अपने बायो-सिक्योर रूम में क्वारेंटाइन रहेंगे। खाना और जरूरी सामान को लेने के लिए बेल बजने के एक मिनट बाद उन्हें रूम से बाहर जाना होगा। किसी खिलाड़ी और होटल के स्टाफ से उन्हें संपर्क नहीं बनाना होगा। इसके बाद सभी खिलाड़ियों और टीम स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा। निगेटिव होने के बाद ही उन्हें टीम के साथियों से मिलने और अभ्यास में जाने का मौका मिलेगा।