कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी का बल्ला आईपीएल के 35वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी खामोश रहा। वे 16 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। त्रिपाठी ने अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का भी लगाया। वे लंबी पारी नहीं खेल सके और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर बोल्ड हो गए। त्रिपाठी लगातार चौथे मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं।
राहुल त्रिपाठी को इस आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से 36 रन बनाए थे। हालांकि, उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद राहुल को अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए भेजा गया। उन्होंने ताबड़तोड़ 81 रन जड़ दिए। केकेआर टीम मैनेजमेंट को लगा कि उनकी ओपनिंग की परेशानी खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल लगातार तीन मुकाबलों में फ्लॉप हो गए।
#rahultripathi became burden to @KKRiders #SRHvsKKR #Dream11IPL #IPL2020
— Raj Paladi (@IamRajPaladi) October 18, 2020
Rahul Tripathi is Indian Chris Lynn.
Shit technique, mediocre hand-eye coordination, poor at rotating strike post PP, flawed front-press, bad back-swing & horrendous back-foot trigger movement.
But still works regardless because it’s T20.
— Ayush (@abasu0819) October 18, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वे 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ सिर्फ 16 रन ही बना सके थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनके बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले। अब हैदराबाद के खिलाफ 23 रन पर पवेलियन लौट गए। वे आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से आउट हुए। इस दौरान 93 गेंद पर 105 रन बनाए हैं। हैदराबाद की टीम शायद उनके इस आंकड़े पर नजर रखी होगी। इसलिए उसने नटराजन को पावरप्ले में बुलाया।
Excellent Bowling from Natarajan cleans Up Rahul Tripathi | #IPL2020 | #KKRvsSRH | #OrangeArmy pic.twitter.com/N13yO8zXV4
— Mathan (@Cric_life59) October 18, 2020
राहुल की खराब बल्लेबाजी से सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस भड़क गए। उन्होंने राहुल को टीम से बाहर करने की मांग की। हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। दिनेश कार्तिक 14 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे। इयॉन मॉर्गन ने 23 गेंद में 34 रन बनाए। शुभमन गिल 37 गेंद में 36, नीतीश राणा 20 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। हैदराबाद की ओर से टी नटराजन सबसे सफल रहे। उन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट लिए।