आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से हरा दिया। इस मैच में सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कई रंग देखने को मिले। पहले वो तेज बल्लेबाजी करके गए, उसके बाद बेहतरीन कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया। फिर अंपायर को आंख दिखाया और कर्ण शर्मा को डांटते हुए दिखाई दिए। इन सबके बीच हैदराबाद के राशिद खान एक ऐसी घटना का शिकार हो गए, जिसे देखकर सब हंस पड़े।
दरअसल, राशिद एक गेंद पर दो बार आउट हो गए। हैदराबाद को 7 गेंद पर जीत के लिए 22 रन बनाने थे। राशिद 7 गेंद पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया था। वे चेन्नई को जीत से दूर करना चाहते थे 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने घुटनों के बल बैठकर लंबा शॉट मारा। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनका कैच दीपक चाहर ने ले लिया। इसके बाद रीप्ले में जब अंपायर ने देखा तो राशिद का पैर विकेट से लग चुका था और वे हिटविकेट आउट हो गए।
Rashid Khan wicket (Hit Wicket + caught out)#CSKvsSRH #csk #RashidKhan #SRH #dhoni #umpire #IPL2020 pic.twitter.com/0SDaRUP6eT
— Ryan De Sa (@ryandesa_07) October 13, 2020
#CSKvsSRH #hitwicket #wistlepodu #RashidKhan pic.twitter.com/hSndfWNGAS
— iamshauryahere (@twittyshaurya_7) October 13, 2020
चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना था। हारने के बाद उसे अपने बाकी सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करना पड़ता। राशिद चेन्नई को झटका देना चाहते थे, लेकिन खुद हिटविकेट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कैच आउट नहीं बल्कि हिटविकेट माना गया। टूर्नामेंट में चेन्नई की ये तीसरी जीत है। उसने हैदराबाद को 168 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में डेविड वॉर्नर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
Are Rashid bhai! #Rashid #RashidKhan #SRHvsCSK pic.twitter.com/rDRxWxxEoe
— Jaydeep Sitole (@SitoleJaydeep) October 13, 2020
#CSKvsSRH #RashidKhan
Friend – Bhai ek hi ball pe 2 baar out kyu hua tu ?
Me – pic.twitter.com/L7V6c5h9dK— Janardhan Jakhar Stan Acc (@memeenist) October 13, 2020
मैच में धोनी को गुस्सा आया। दरअसल, हैदराबाद की टीम के 6 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। उसे आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 27 रन बनाने थे। राशिद खान क्रीज पर थे। वो चौके-छक्के लगा चुके थे। ऐसे में मैच रोमांचक हो चुका था। शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। उन्होंने ऑफ स्टंप से काफी ज्यादा बाहर गेंद फेंकी। अंपायर पॉल राइफेल ने वाइड देने के लिए अपने हाथ उठा लिए थे, लेकिन धोनी के विरोध के कारण उन्होंने हाथ नीचे कर दिया। धोनी गुस्से में चिल्लाए थे। इसे देखकर कमेंटेटर से लेकर सभी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए।