इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो गई है। फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुरुवार यानी 20 अगस्त को खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की। इस साल टीम में शामिल हुए रॉबिन उथप्पा सहित अन्य खिलाड़ी पीपीई किट में दिखाई दिए। यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक दुनिया का सबसे बड़ा टी20 लीग खेला जाएगा। शुरुआती मैच खाली स्टेडियम में होंगे। बाद में कुछ दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दी जा सकती है।

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ सहित बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अब तक टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि इन चार खिलाड़ियों को उनके राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने की संभावना अधिक है। राजस्थान के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने भी खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। टीम आज ही यूएई के लिए रवाना होगी। दुबई और अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में टीमों को तैयारी करने के लिए बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी। पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने हाल ही में नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया था।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अभी टीम के साथ रवाना नहीं होंगे। उन्होंने पारिवारिक कारणों से यह फैसला लिया है। माना जा रहा है कि हरभजन की मां की तबियत ठीक नहीं है और वे एक या दो सप्ताह के बाद यूएई जाएंगे। हरभजन इससे पहले चेन्नई के पांच दिन के कैंप में भी शामिल नहीं हुए थे। उनके अलावा रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर भी कैंप में नहीं थे। जडेजा टीम से जुड़ने के लिए चेन्नई रवाना हो चुके हैं। चेन्नई का कैंप गुरुवार को खत्म होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों की फिटनेस से खुश हैं।

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) ने तैयारियों के लिए दो तरह की पिचों को तैयार किया है, लाल मिट्टी और क्ले पिच। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी और सुरेश रैना इन पिचों को देखकर खुश दिखाई दिए। दूसरी ओर, चेन्नई के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है। सभी निगेटिव पाए गए हैं। टीम 21 या 22 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी। साथ ही अन्य टीमें भी दो से तीन दिन में यूएई पहुंच जाएगी।