INDW vs PAKW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का लीग मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक इस मैच की शुरुआत दोपहर 3 बजे से आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी और पहले ही मुकाबले में श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया था। अब भारत की नजर इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत पर होगी और टीम इंडिया के निशाने पर पाकिस्तान होगी जिसे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से हराया था।
भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान को हराने के लिए एक शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना होगा। हालांकि पाकिस्तान की टीम भारत के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है। ये मैच भारत नहीं बल्कि श्रीलंका में होगा और वहां के कंडीशन का ध्यान भी टीम इंडिया को रखना होगा।
पाकिस्तान के खिलाफ पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना के साथ प्रतिका रावल कर सकती हैं जबकि इसके बाद बैटिंग क्रम में हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और दिप्ति शर्मा होंगी। टीम में ऑलराउंडर के रूप में दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा होंगी जबकि प्रतिका रावल भी कुछ ओवर टीम के लिए फेंक सकती हैं। इसके अलावा टीम में अन्य गेंदबाजों को रूप में क्रांति गौड़ और श्री चरणी होंगी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
बेंच- राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।