भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने 4 मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच 8 विकेट से जीता था।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में भारत को चौथे दिन जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 2 विकेट खोकर हासिल किया। शुभमन गिल 35 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर नाबाद रहे। शुभमन ने 7 और रहाणे ने 3 चौके लगाए। रहाणे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसकी पहली पारी 72.3 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 115.1 ओवर में 10 विकेट पर 326 रन बनाए। इस तरह उसने 131 रन की लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर ऑलआउट हुई। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। उसने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भारत को दूसरा झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर दूसरा झटका लगा। पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को गली कैमरुन ग्रीन के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 4 गेंदें खेलीं और 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
अजिंक्य रहाणे ने की विराट और धोनी की बराबरी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया खास तोहफा
भारत को पहला झटका पांचवें ओवर की दूसरी गेंद में लगा। मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों कैच कराया।
भारत ऑस्ट्रेलिया में लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 साल बाद जीता है। इससे पहले उसने 2003-04 में एडिलेड में रनचेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारत ने रनचेज करते हुए विदेशी मैदान पर 10 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले उसने अगस्त 2010 में कोलंबो में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था।
[ie_ipl_scorecard match_id=48441]
Highlights
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसकी पहली पारी 72.3 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 115.1 ओवर में 10 विकेट पर 326 रन बनाए। इस तरह उसने 131 रन की लीड हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर ऑलआउट हुई। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला। उसने 15.5 ओवर में 2 विकेट पर 70 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरुन ग्रीन हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 146 गेंद में 45 रन भी बनाए। उन्होंने पैट कमिंस के साथ 7वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी भी की। उनके अलावा मैथ्यू वेड ने 40, मार्ऩस लाबुशने ने 28, ट्रैविस हेड ने 17 रन बनाए। मिशेल स्टार्क 14 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट उमेश यादव ने लिया।
भारत को आखिरी सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई। उन्होंने 104वें ओवर की पहली ही गेंद पर जोश हेजलवुड को बोल्ड कर दिया। उन्होंने गेंद फेंकी, जोश हेजलवुड उसकी स्पिन समझ नहीं पाए। उन्होंने इसे छोड़ दिया, लेकिन गेंद सीधा स्टम्प पर जाकर लगी और गिल्लियां बिखर गईं।
भारत को 9वीं सफलता डेब्यू मैन मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने 97वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लियोन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। लियोन ने 15 गेंदें खेलीं और 3 रन बनाए। जब वह आउट हुए तब ऑस्ट्रेलिया की कुल लीड 54 रन की हुई थी। लियोन के आउट होने पर जोश हेजलवुड क्रीज पर आए।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पैट कमिंस और कैमरुन ग्रीन ने 7वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की। टीम 23 रन ही जोड़ पाई थी कि जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को स्लिप पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया।
भारत को 8वीं सफलता भी मोहम्मद सिराज ने दिलाई थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 91वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने कैमरुन ग्रीन को मिड-विकेट पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। ग्रीन अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
कैमरुन ग्रीन 146 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके लगाए। ग्रीन के आउट होने पर दाएं हाथ के बल्लेबाज नाथन लियोन क्रीज पर आए। इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने चौथे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने पैट कमिंस का विकेट लिया। पैट कमिंस की जगह मिशेल स्टार्क क्रीज पर आए थे।
जसप्रीत बुमराह ने 83वें ओवर की 5वीं गेंद पर पैट कमिंस को दूसरी स्लिप पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 103 गेंदें खेलीं और 22 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 66 ओवर में 6 विकेट गंवा चुकी थी।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 66 ओवर में 6 विकेट गंवा चुकी थी। जब उसके खाते में 133 रन जुड़े थे। यानी तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय उसकी लीड कुल 2 रनों की थी। भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे। उसकी ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) ने शतक और रविंद्र जडेजा (57) ने अर्धशतक लगाया था।
इसी मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार का खेल खत्म होने के बाद कहा था कि एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) की पिच धीमी हो गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंद को लगातार एक जगह टप्पा खिलाना होगा। सिराज ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘पहले दिन पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली, लेकिन आज वह काफी धीमा हो गई है। अब ज्यादा मदद नहीं मिल रही और स्विंग भी नहीं हो रही है। सफलता के जरूरी है कि धैर्य बनाये रखें और लगातार एक जगह गेंद फेंके।’
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 131 रन की बढ़त हासिल हुई थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता था। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी।