वेंकट कृष्णा बी : पिछले हफ्ते बेंगलुरु में टीम इंडिया की प्रैक्टिस कैंप के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था। उस दिन खिलाड़ी लिफ्ट से बाहर आने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ खड़े हो गए। उनमें सबसे ज्यादा खुश इशान किशन दिख रहे थे। इशान खुश क्यों न हों ये उनके लिए अच्छा समय है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक और विकेटकीपिंग के मुख्य दावेदार खिलाड़ी की चोट ने उन्हें विश्व कप में मध्यक्रम में जगह पक्की करने का मौका दे दिया है। इसकी शुरुआत एशिया कप से होगी, जहां टीम इंडिया उन्हें पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ नंबर 4 या नंबर 5 पर आजमाने की तैयारी में है।

ग्रोइन निगल से उबर रहे केएल राहुल एशिया कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इंडियन टीम मैनेजमेंट इशान किशन को मध्य क्रम में आजमाएगी। हालांकि, संजू सैमसन को राहुल का रिजर्व के तौर पर टीम के साथ भेजा गया है, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने की संभावना काफी कम दिख रही है। वर्ल्ड कप के टीम इंडिया का ऐलान 5 सितंबर को होने वाला है। इससे पहले टीम प्रबंधन इशान किशन को नंबर 4 या 5 पर आजमाने की योजना बना रहा है।

मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब

शिखर धवन दिसंबर 2022 के बाद से टीम का हिस्सा नहीं हैं। इशान किशन ने बतौर ओपनर बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा और वह थर्ड च्वाइस ओपनर बन गए। टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के चोटिल होने और सूर्यकुमार यादव के फेल होने के बाद मिडिल ऑर्डर परेशानी का सबब रहा है।

टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप के करीब और माथापच्ची नहीं चाहता

हालांकि, संजू सैमसन के होने से टीम को फ्लैक्सिबिलिटी मिलती, जिसके बारे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने एशिया कप के लिए टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की थी, लेकिन माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन वर्ल्ड कप के करीब और माथापच्ची नहीं चाहता है। किशन की बैटिंग पोजिशन तय होने के साथ सैमसन को विश्व कप के इतने करीब वापस लाने से नया सिरदर्द पैदा होता।

नहीं होगा टॉप ऑर्डर से छेड़छाड़

बीते हफ्तों में राहुल की उपलब्धता एक बड़ी चिंता थी टीम प्रबंधन ने शीर्ष तीन में फेरबदल करने पर विचार-विमर्श किया था, जहां रोहित और कोहली में से किसी एक को नंबर 4 पर बल्लेबाजी कराने पर विचार किया जा रहा था। हालांकि, बेंगलुरु के अलूर में केएससीए फैसलिटी में एक सप्ताह के कैंप के बाद टीम इंडिया के थिंक-टैंक ने शीर्ष तीन से छेड़छाड़ नहीं करने का फैसला किया है।

इशान किशन को मध्यक्रम में मौका देने का फैसला

द इंडियन एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार रोहित शर्मा शीर्ष तीन से छेड़छाड़ नहीं चाहते थे क्योंकि वे शीर्ष पर स्थिरता चाहते हैं। इसके बजाय इशान किशन को टीम प्रबंधन ने उन्हें मध्यक्रम में आजमाने का फैसला किया है क्योंकि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं और वह प्लेइंग 11 फर्स्ट च्वाइस प्लेयर नहीं थे। इशान किशन ने छह मैचों में मध्य क्रम (नंबर 4 पर) में बल्लेबाजी की है। उनमें उनका औसत केवल 22.75 है और वह पारी की शुरुआत में स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखते हैं। किशन टीम में दो रिजर्व बल्लेबाजों में से एक होंगे और दूसरे संभावित बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव होंगे।

5 सितंबर को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का चयन

इस बीच, जानकारी सामने आई है कि कि वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने के लिए नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया के ग्रुप मैच के एक दिन बाद 5 सितंबर को बैठक करेगी। वर्ल्ड कप के लिए टीमों को 5 सितंबर तक आईसीसी को टीम की सूची सौंपनी है। इस बात के संकेत मिले हैं कि बैठक कैंडी में होगी और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर गुरुवार को यहां टीम से जुड़ेंगे।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर बारिश का साया

हालांकि, टीम इंडिया बुधवार को कैंडी पहुंची, लेकिन गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन नहीं था और टीम शुक्रवार शाम को ट्रेनिंग करेगी। अगले तीन दिनों तक मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी के कारण भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर काफी अनिश्चितता है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान आसमान में काले बादल मंडराने के बावजूद कुछ मिनटों तक चली तेज बूंदाबांदी को छोड़कर कोई बारिश नहीं हुई।

वर्ल्ड कप में नहीं होगा तिलक वर्मा का चयन

एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई है। वर्ल्ड कप के लिए टीम में 15 खिलाड़ी ही होंगे। तिलक वर्मा के अलावा एक सीम गेंदबाज का चयन नहीं होगा। टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई की कमी के कारण शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक का ही चयन होगा। हालांकि, टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर को बैटिंग की वजह से मौका दे सकता है। हाल ही में पाकिस्तान अपने पुछल्ले बल्लेबाजों की बदौलत आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को हराने में कामयाब रहा, लेकिन भारत के पास लोअर ऑर्डर में ऐसे खिलाड़ियों की कमी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह के भी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मैच से पहले शुक्रवार को श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है और टीम चयन तक उनके वहीं रुकने की संभावना है।