भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जानी है। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और रिजर्व पेसर नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। चारों खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में हैं।

रिलीज के मुताबिक इन 4 खिलाड़ियों के अलावा टीम के फील्डिंग कोच टी. दिलीप, सेक्योरिटी ऑफिसर बी. लोकेश और मसाज थेरेपिस्ट राजीव कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन तीन सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स को भी रिकवरी तक के लिए आइसोलेशन में रखा गया है।

भारतीय टीम सोमवार यानी 31 जनवरी 2022 को तीन एकदिवसीय मैचों के आयोजन स्थल अहमदाबाद पहुंची थी। अहमदाबाद पहुंचने पर खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें धवन, अय्यर और गायकवाड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। बीसीसीआई फिलहाल स्थिति पर नजर रखे हुए है। रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2020 से पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

बीसीसीआई ने फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मयंक अग्रवाल को स्क्वॉड में जरूर जोड़ दिया गया है। बीसीसीआई ने बताया कि धवन, सैनी, सपोर्ट स्टाफ टी. दिलीप और बी. लोकेश का 31 जनवरी को आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था।

उन्हें तीन राउंड में पॉजिटिव पाया गया। रुतुराज गायकवाड़ की पहले राउंड में रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन अगले राउंड में उन्हें पॉजिटिव पाया। उनका टेस्ट 1 फरवरी को हुआ था। श्रेयस अय्यर और मसाज थेरेपिस्ट का टेस्ट 2 फरवरी को हुआ था, जिसमें उन्हें संक्रमित पाया गया।

साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों पर थे। वनडे सीरीज से पहले सभी को अहमदाबाद पहुंचना था। टीम को सीरीज से पहले तीन दिन का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना था। इसी क्रम में शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर 31 जनवरी को अहमदाबाद पहुंचे। थे।

इससे पहले बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने एएनआई को बताया था, ‘पता चला है कि कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीसीसीआई स्थिति पर नजर बनाए हुए है।’

अहमदाबाद में 6 फरवरी को होने वाला मुकाबला भारत का 1000वां एकदिवसीय मैच है। हालांकि, अब इतना तय है कि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। तीनों को एक सप्ताह के क्वारंटीन से गुजरना होगा। इसके बाद तीनों की दो बार आरटी-पीसीआर जांच होगी। दोनों निगेटिव आने पर ही उनकी टीम में वापसी होगी।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम भारत पहुंच चुकी है और 6, 8 व 11 फरवरी को तीन वनडे मुकाबले खेले जाने हैं। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। तीनों मुकाबले ऐतिहासिक ईडेन गार्डेन्स के मैदान पर होंगे।