साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। वहीं इससे पहले ही टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित टी20 टीम के कप्तान बने थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज में पहला ऐसा मौका होगा जब विराट हिटमैन की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा इंजरी के बाद वेस्टइंडीज सीरीज से भारत के नियमित वनडे और टी20 कप्तान के तौर पर वापसी करेंगे। बतौर कप्तान अभी तक उनका रिकॉर्ड विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब के हिसाब से काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में भारत ने 10 में से 8 वनडे और 22 में से 18 टी20 मैच जीते हैं। पहला ऐसा मौका होगा कि जब विराट कोहली उनकी कप्तानी में बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे।
वनडे फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ी एकसाथ मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते नजर आए थे। करीब 11 महीने बाद अब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर साथ-साथ उतरेंगे। लेकिन अगर दोनों खिलाड़ियों के कप्तान के तौर पर और बिना कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड देखें तो यह बता पाना बहुत मुश्किल होगा कि कौन बतौर कप्तान बेहतर बल्लेबाज है?
कप्तान और बिना कप्तान के तौर पर कैसे हैं दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े?
विराट कोहली
बतौर कप्तान: अगर बतौर कप्तान बात करें तो विराट कोहली ने 95 वनडे मुकाबलों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें 72.65 की औसत से रन मशीन के नाम 5449 रन दर्ज हैं। उन्होंने कप्तान के तौर पर वनडे में 21 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं टी20 में विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर 50 मुकाबलों में 47.57 की औसत से 1579 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।
बतौर बल्लेबाज: बिना कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने162 वनडे मुकाबलों में 51.01 की औसत से 6836 रन बनाए हैं जो कि बतौर कप्तान वाले औसत से कम है। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 37 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में विराट ने बिना कप्तानी के 45 मुकाबले खेले हैं जिसमें 57.13 की औसत से उनके नाम 1657 रन दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक भी जड़े हैं। टी20 में उनका औसतर बतौर बल्लेबाज बतौर कप्तान से ज्यादा है।
टेस्ट में भी विराट कोहली ने बतौर कप्तान 68 मुकाबलों की 113 पारियों में 5864 रन 54.80 की औसत से बनाए हैं। जिसमें उनके 20 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बतौर बल्लेबाज विराट के नाम 31 मैच की 55 पारियों में 2098 रन दर्ज हैं। उनका बतौर बल्लेबाज औसत 41.13 है जो बतौर कप्तान कम है। इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज हैं।
रोहित शर्मा
बतौर कप्तान: रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए 10 वनडे और 22 टी20 खेले हैं। वनडे में उन्होंने 77.57 की औसत से 543 रन बनाए हैं जिसमें 2-2 शतक और अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 में उनके नाम 43.55 की औसत से 871 रन दर्ज हैं जिसमें 2 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं।
बतौर बल्लेबाज: रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज अभी तक भारत के लिए ज्यादा मुकाबले खेले हैं। वनडे में उनका औसत 217 मुकाबलों में 47.85 का है और 27 शतक व 41 अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 8662 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में बतौर बल्लेबाज उन्होंने 97 मैचों में 30.60 की औसत से 2326 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं। हिटमैन का यह औसत दोनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान के औसत से काफी कम है।
यह हैं दोनों खिलाड़ियों के बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज के बल्लेबाजी रिकॉर्ड। रोहित शर्मा का बतौर कप्तान वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वहीं विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत भी वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान ज्यादा बेहतर है। हालांकि, रोहित ने अभी तक बतौर कप्तान काफी कम मुकाबले भी खेले हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि बतौर कप्तान कौन बेहतर बल्लेबाज है?