India vs PakistanT20 World Cup 2022 Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला रविवार को मेलबर्न में खेला जाएगा। बारिश मजा किरकिरा कर सकती है। इस मैच से पहले बारिश के कारण टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विभाग के अनुसार पूरा मैच होने की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर रविवार को मेलबर्न में बारिश की 90% संभावना जताई है। अनुमान है कि दोपहर और शाम को बारिश होगी, ऐसे में मैच धुल सकता है। अगर ऐसा हुआ तो सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान दोनों की परेशानी बढ़ जाएगी। आगे दोनों को नेट रन रेट पर ध्यान रखना पड़ेगा। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले काफी अहम हो जाएंगे।
सुपर12 के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं
ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड हैं। सभी टीमों को 5 मैच खेलने हैं। मैच जीतने पर 2 अंक मिलेगा और हारने पर 0 अंक। इसके अलावा नेट रनरेट भी प्रभावित होगा। सुपर12 के मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं है, ऐसे में बारिश से मैच धुलने पर 1-1 अंक मिलेगा। एक ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
मैच धुला तो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश से मैच होगा महत्वपूर्ण
भारत-पाकिस्तान ही नहीं कोई भी टीम नहीं चाहेगी मैच धुले। ऐसा होने पर ग्रुप-2 की अन्य टीमों को फायदा मिलेगा। भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण नहीं होता है, तो दोनों टीमों के लिए अन्य सभी मैच महत्वपूर्ण हो जाएंगे। दोनों टीमों को दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश में से किसी एक से भी हारने पर अंक गणित और दूसरी टीमों की जीत हार पर पर ध्यान देना पड़ेगा। इसका कारण है कि 5 में से 1 मैच हारने और 1 मैच रद्द होने पर आपके 7 अंक होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका या बांग्लादेश में से कोई एक टीम 5 में से 4 मैच जीत जाती है, तो वह आराम से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।