India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा लीग मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, लेकिन इस मैच का रोमांच बारिश ने पूरी तरह से खत्म कर दिया क्योंकि पाकिस्तान की टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया।

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन इस दौरान भी बारिश ने मैच में खलल डाला, लेकिन पहली पारी पूरी हो गई। भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 266 रन बनाए और पहली पारी खत्म होने के बाद बारिश ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की मैच को बिना किसी रिजल्ट के खत्म कर दिया गया।

26 साल के बाद भारत-पाकिस्तान वनडे बिना किसी रिजल्ट के हुआ खत्म

भारत और पाकिस्तान के बीच 26 साल के बाद कोई वनडे मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म किया गया। दोनों देशों के बीच आखिरी बार ऐसा साल 1997 में कनाडा में हुआ था जब मैच को बिना रिजल्ट के खत्म किया गया था। उसके बाद अब जाकर ऐसी स्थिति आई। वैसे भारत-पाकिस्तान के वनडे इतिहास में यह पांचवां मौका था जब मैच को बिना किसी नतीजे के खत्म कर दिया गया। इससे पहले चार बार ऐसा हो चुका है।

भारत पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच बिना किसी नतीजे के पहली बार साल 1984 में खत्म हुआ था और फिर इसके बाद 1989 में ऐसा हुआ। इसके बाद 1997 में दो बार ऐसा हुआ और इसके बाद अब जाकर दोनों देशों को बीच वनडे मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त किया गया। एशिया कप में तीसरी बार दोनों देशों के बीच तीसरी बार कोई वनडे मैच बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुआ।

बिना नतीजे के कब-कब भारत बनाम पाकिस्तान वनडे मैच हुआ खत्म

1984 – पाकिस्तान
1989 – पाकिस्तान
1997 – श्रीलंका
1997 – कनाडा
2023 – श्रीलंका

इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से इशान किशन ने 82 रन जबकि हार्दिक पांड्या ने 87 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 183 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। वहीं इस मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने निराश किया और रोहित शर्मा 11 रन, विराट कोहली 4 रन, शुभमन गिल 10 रन और श्रेयस अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 14 रन बनाए तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने 16 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि नसीम शाह और हारिस राऊफ ने 3-3 विकेट लिए।