India vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी तब खेली जब टीम इंडिया भारी मुसीबत में थी। हार्दिक पांड्या ने इशान किशन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 138 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को परेशानी से बाहर निकालने का काम किया। इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 87 रन की पारी खेली और रोहित शर्मा का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया जबकि उन्होंने एमएस धोनी को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा रोहित शर्मा का 15 साल पुराना रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के भारत के पहले लीग मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की अहम पारी खेली और रोहित शर्मा का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल एशिया कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ नंबर छह या फिर उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के पहले रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। हिटमैन ने यह पारी साल 2008 में खेली थी और 58 रन बनाए थे। अब हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में छठे नंबर या उससे नीचे खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 87 रन की पारी खेली और रोहित शर्मा से आगे निकल गए।
एशिया कप में भारत की तरफ से छठे या उससे नीचे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
87 रन – हार्दिक पंड्या बनाम पाकिस्तान, 2023
58 रन – रोहित शर्मा बनाम पाकिस्तान, 2008
52* रन – रवीन्द्र जडेजा बनाम पाकिस्तान, 2014
50 रन- संजय मांजरेकर बनाम पाकिस्तान, 1995
हार्दिक पांड्या ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
भारत के लिए नंबर 6 या फिर उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा एटीज या नाइटीज रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या आ गए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 87 रन की पारी खेलकर एमएस धोनी को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए चौथी बार एटीज या नाइटीज की पारी खेलने का कमाल किया और धोनी को पीछे छोड़ा जिन्होंने इस नंबर पर तीन बार यह कमाल किया था।
भारत के लिए छठे या उससे नीचे के नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा एटीज या नाइटीज की पारी खेलने वाले बल्लेबाज
4 – हार्दिक पंड्या
3 – एमएस धोनी
2 – केदार जाधव
2- मोहम्मद कैफ
2- युवराज सिंह