भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया के लिए यह दौरा मिला-जुला साबित हुआ। टी-20 सीरीज को भारत ने 5-0 से अपने नाम किया तो वनडे सीरीज 0-3 से हार गया। अब टीम इंडिया पर टेस्ट सीरीज को 0-2 से हारने का खतरा मंडरा रहा है। भारत के कई अनुभवी बल्लेबाजों के लिए भी यह दौरा खराब रहा। खासकर टेस्ट में मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे अपने कद के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।

खासकर कोहली के लिए यह दौरा सबसे निराशाजनक रहा। वे दौरे पर सिर्फ एक ही टी-20 में नहीं खेले। कोहली ने टी-20 में 45 रनों की पारी से दौरे की शुरुआत की। इसके बाद पहले वनडे में 51 रन बनाए थे। इन दो पारियों को छोड़कर वे बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। दौरे की अन्य नौ पारियों में 20+ रन की पारी वे सिर्फ एक ही बार (38 रन) खेल सके। दौरे की अंतिम छह पारियों में कोहली का स्कोर क्रमश: 15, 9, 2, 19, 3 और 14 रन रहा। उन्होंने कुल मिलाकर 11 पारियों में वे 218 रन ही बना सके।

कोहली का फुल विदेशी दौरे (टी-20+वनडे+टेस्ट) पर यह सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की कुल 15 पारियों में 254 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान खराब प्रदर्शन के कारण कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान से नीचे हो गए। वे फिलहाल स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली का औसत न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज में 9.20 ही रहा। उन्होंने कुल 38 रन बनाए। यह किसी भी टेस्ट सीरीज में उनका सबसे कम औसत है। इससे पहले 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने 9.20 की औसत से 46 रन बनाए थे।

भारत के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल ने 4 पारियों में 102 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 4 पारियों में 100 रन, पृथ्वी शॉ ने 4 पारियों में 98 रन, अजिंक्य रहाणे ने 4 पारियों में 91 रन और हनुमा विहारी ने 4 पारियों में 82 रन बनाए थे। वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 3 पारियों में 217, लोकेश राहुल ने 204, पृथ्वी शॉ ने 84 और विराट कोहली ने 75 रन बनाए थे। वहीं, टी20 सीरीज की बात करें तो लोकेश राहुल ने 5 पारियों में सबसे ज्यादा 224 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने 153, रोहित शर्मा ने 140 और कोहली ने 105 रन बनाए थे।