India vs New Zealand (IND vs NZ) T20 Live Streaming Schedule: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 जनवरी 2023 को 3 मैच की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। अब हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज खेलने को तैयार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज 27 जनवरी 2023 से एक फरवरी 2023 के बीच खेली जाएगी।

सीरीज का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी के गृहनगर रांची के जेएससीएस इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाना है। पहले मैच में हिस्सा लेने के लिए दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वनडे सीरीज के मुकाबले दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होते थे, लेकिन टी20 सीरीज के मैच की टाइमिंग में अंतर है।

  • पहला मैच: 27 जनवरी 2023 को रांची के जेएससीएस इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।
  • दूसरा मैच: 29 जनवरी 2023 को लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • तीसरा मैच: एक फरवरी 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • नोट: तीनों मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे। टॉस का समय शाम 6:30 बजे का है।

Star Sports Network के पास है भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच होने वाली टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। मुकाबलों के सीधे प्रसारण का आनंद लेने के लिए आप स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/एचडी पर ट्यून कर सकते हैं।

DD Free Dish का इस्तेमाल करने वाले मुफ्त में देख पाएंगे भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच

क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर क्षेत्रीय भाषा की कॉमेंट्री के साथ भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज भी देख सकते हैं। मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ HotStar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस बीच, डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए डीडी स्पोर्ट्स मुकाबलों का लाइव प्रसारण करेगा।

टी20 सीरीज के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), इशान किशन, जितेश शर्मा (दोनों विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

न्यूजीलैंड की टीम: बेन लिस्टर, फिन एलन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, माइकल रिप्पन, मार्क चापमैन, डेरिल मिशेल, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।

नोट: पहले टी20 में दोनों टीमें किन-किन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें।