न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने कीवियों को 7 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की इस जीत में इशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा। वहीं टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए भी यह मैच काफी खास था क्योंकि हार्दिक इस मैच को खेलने जैसे ही उतरे थे तो वह एक रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए। इस रिकॉर्ड में बस रोहित शर्मा उनसे आगे हैं।

क्या है वह रिकॉर्ड?

दरअसल, हार्दिक पांड्या अब भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अब इस मामले में हार्दिक सिर्फ रोहित शर्मा से पीछे हैं। हार्दिक के नाम 126 टी20 मुकाबले हो गए हैं जिसमें उन्होंने 28.54 की औसत से 2027 रन और 102 विकेट चटकाए हैं। वह 2000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। भारत के लिए सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में रोहित (159) सबसे आगे हैं।

IND vs NZ: 32 गेंद में 76 रन ठोकने वाले इशान किशन से इस बात पर गुस्सा हो गए थे सूर्यकुमार यादव, मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बताई पूरी बात

भारत के लिए 100 या उससे अधिक T20I खेलने वाले खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या जल्द ही रोहित शर्मा को भी इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ सकते हैं, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और हार्दिक अभी इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। पांड्या का सबसे छोटे फॉर्मेट में लंबे समय तक टिके रहना उनके बल्ले और गेंद दोनों से असर से पता चलता है। भारत के लिए 100 से अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में रोहित, हार्दिक और विराट के अलावा सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है जो 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2nd T20I में हार्दिक का प्रदर्शन

न्यूजीलैड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 16 गेंदों पर 25 रन भी बनाए थे और दो ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे टी20 में हार्दिक ने 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 35 रन देकर 1 विकेट लिया। बैटिंग के दौरान उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई।