भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर को आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। अश्विन ने वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10वां ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। अश्विन ने इस विकेट के साथ नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ही अश्विन की गेंद पर सबसे ज्यादा बार आउट हुए। अश्विन ने वॉर्नर के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक को 9 बार आउट किया है। वहीं, बेन स्टोक्स को उन्होंने 7 बार अपना शिकार बनाया है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो अश्विन के अलावा वॉर्नर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा परेशान किया है। उन्होंने 12 बार इस कंगारू बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है। वॉर्नर दूसरी पारी में अश्विन की स्लाइडर को समझ नहीं पाए। वे स्विप करने के प्रयास में स्टंप के सामने पकड़े गए और अंपायर पॉल राइफेल ने उन्हें आउट करार दिया।
वॉर्नर ने राइफेल के इस फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन यह भी सफल नहीं हुआ। अंपायर्स कॉल के कारण उनका रिव्यू बच गया। उन्होंने दूसरी पारी में एक चौके की मदद से 29 गेंद पर 13 रन बनाए। तीसरे दिन भारतीय टीम 244 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 94 रन की लीड मिली। स्टम्प के समय ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे।
मार्नस लाबुशेन 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की लीड 197 रन की हो गई है। मानर्स लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के बीच 121 गेंद में 68 रन की साझेदारी हो चुकी है। विल पुकोवस्की को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कट करने की कोशिश में पुकोवस्की विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों लपके गए। पुकोवस्की ने 2 चौके की मदद से 16 गेंद में 10 रन बनाए।

