शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में 17 मैच में 59.33 के औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। उन्होंने सीजन के दौरान 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए। शुभमन गिल का उच्चतम स्कोर 129 रहा। हालांकि, आईपीएल 2023 के बाद से उनके प्रदर्शन गिरावट आई है।

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद से अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसकी 11 पारियों में उन्होंने 21.80 के औसत और 77.85 के स्ट्राइक रेट से 218 रन ही बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया।

IPL 2023 के बाद से गिल ने 3 टी20 इंटरनेशनल में कुल 16 रन बनाए

शुभमन गिल ने इस दौरान 3 टेस्ट मैच की 5 पारियों में 19.00 के औसत और 80.85 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 76 रन बनाए, जबकि 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में महज 5.33 के औसत और 55.17 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बनाए। हालांकि, टेस्ट और टी20 के मुकाबले उनका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन ठीक रहा। शुभमन गिल ने इस दौरान 3 वनडे में 42.00 के औसत और 80.25 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए।

शुभमन गिल की टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में गिरती फॉर्म से क्रिकेट समीक्षक और प्रशंसक हैरान हैं। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने तो यहां तक कह दिया कि जल्द ही प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो समस्या खड़ी हो सकती है। अगली गाज उन पर गिरेगी।

इशान किशन के रगों में बह रहा है टी20: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने यह भविष्यवाणी अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रिशेड्यूल किए जाने को लेकर चर्चा करने के दौरान की। आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘इशान किशन के रगों में टी20 बह रहा है। उन्हें इस फॉर्मेट में कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, लेकिन इस समय जो समस्या है वह शुभमन गिल की है।’

वेस्टइंडीज दौरे पर शुभमन गिल के बल्ले से नहीं निकले रन

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आईपीएल 2023 के बाद डब्ल्यूटीसी का फाइनल होता है। वहां उनसे रन नहीं बनते हैं। इसके बाद 2 और टेस्ट मैच खेलते हैं। वहां भी रन नहीं बनते हैं।’ आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘उसके बाद 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं। उसमें एक अर्धशतक लगाते हैं। उसके बाद से 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। तीनों में सिंगल डिजिट में स्कोर है। तो ये वाला जो वेस्टइंडीज का दौरा है इसमें बिल्कुल भी रन नहीं बने।’

शुभमन गिल ने 2.5 महीने से टी20 में नहीं लगाया 1 भी पचासा

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘साढ़े तीन महीने का समय बीत चुका है, लेकिन एक भी अर्धशतक नहीं लगा है। हमने वेस्टइंडीज की पिचों पर इन्हें फंसते हुए देखा है। तो ये वाली ये चीज देखनी पड़ेगी, क्योंकि जब-जब आप बतौर ओपनर खेलेंगे…। हमने इशान किशन को देखा। हमने पिछले मैच में उन्हें टीम से बाहर होते देखा। ऐसा नहीं है कि दो मैच के बाद आपको बाहर कर देना चाहिए।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘यदि ऐसा है तो शुभमन गिल को भी कर देना चाहिए, लेकिन दोनों एक साथ तो नहीं होंगे। देखिए अगर आप ओपन करते हैं, खासतौर पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में तो आपके पास रन बनाने का सबसे ज्यादा मौका रहता है, लेकिन आपकी स्क्रूटनी भी सबसे ज्यादा होगी। नंबर 6 पर जब रन नहीं बनाते तो एक बार इग्नोर हो सकते हैं, लेकिन जब ओपनर रन नहीं बनाते तब हम जैसे लोग भी कहते हैं कि रन बनाने पड़ेंगे।’

Shubhman Gill| Shubhman Gill T20 Career| IND vs WI
ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल। (सोर्स- एएनआई फाइल फोटो)

भारत का ओपनिंग कॉम्बीनेशन सबसे खराब: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘…क्योंकि भारत के 1-2 ओपनर्स शुरुआत अच्छी नहीं देंगे तो फिर…। जब से टी20 वर्ल्ड कप हुआ है, उसके बाद से ओपनिंग कॉम्बीनेशन दुनिया में सबसे ज्यादा खराब रहा है। सिर्फ 14 का औसत रहा है, 5.8 रन प्रति ओवर हमने बनाए हैं। मतलब हमने कुछ किया ही नहीं है। न हमारी पार्टनरशिप बनी है और न ही हमने तेजी से रन बनाए हैं।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वर्ल्ड कप के बाद से हमने शायद 11 टी20 मैच खेले हैं। इसमें से 9 में शुभमन गिल भी प्लेइंग इलेवनन का हिस्सा रहे। इशान किशन ने लगभग सभी मैच खेले हैं। तो ऐसा नहीं है कि मौके कम मिल रहे हैं। ये दोनों तो साथ में ही खेल रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल पर दबाव है। दबाव रहेगा। इस शृंखला में रहने वाला है और समस्या यह है कि अगर रन नहीं बनाएंगे तो अगली गाज उन पर गिरेगी।’