श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 की सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पहुंच चुकी है। श्रीलंका रवाना होने से पहले ही कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया था कि खिलाड़ियों का मुख्य उद्देश्य सीरीज जीतना है। श्रीलंका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत बेहतर है। साल 2009 के बाद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज गंवाई नहीं है।

इस बार श्रीलंका में भारत की बी टीम गई है। वहीं, श्रीलंका अपनी ए टीम के साथ उतरेगा। ऐसे में टीम इंडिया के लिए जीत की लय और रिकॉर्ड बरकरार रखना वाकई में चुनौती होगी। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक हुए मुकाबलों और सीरीज का लेखा-जोखा यहां जानते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 44 टेस्ट, 142 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से द्विपक्षीय सीरीज के दौरान 72 वनडे और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं।

चूंकि भारतीय टीम को श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज ही खेलनी है, इसलिए शुरुआत एकदिवसीय मैचों से करते हैं। भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे 17 दिसंबर 2017 को विशाखापट्टनम में खेला गया था। उस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीता था। भारत ने श्रीलंका में आखिरी वनडे इंटरनेशनल 3 सितंबर 2017 को कोलंबो (आरपीएस) पर खेला था।

उस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता था। श्रीलंका में वनडे इंटरनेशनल में भारत की आखिरी हार 24 जुलाई 2012 को मिली थी। हम्बनटोटो के मैदान पर खेले गए उस मैच में श्रींलका ने भारत को 9 विकेट से हराया था। उसके बाद से भारत ने श्रीलंका में 8 वनडे खेले और सभी में जीत हासिल की।

भारत को टी20 इंटनरेशनल में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी हार 9 फरवरी 2016 को मिली थी। पुणे में खेले गए उस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने श्रीलंका में अब तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की है। भारत ने श्रीलंका में पहला वनडे 10 फरवरी 2009 को खेला था, जिसे उसने 3 विकेट से जीता था। दूसरा टी20 इंटरनेशनल 7 अगस्त 2012 को खेला, जिसे उसने 39 रन से जीता और आखिरी टी20 इंटरनेशनल 6 सितंबर 2017 को खेला था, जिसे उसने 7 विकेट से जीता।

दोनों देशों के बीच अब तक 16 टेस्ट, 18 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं। इनमें से श्रीलंका सिर्फ 3 टेस्ट सीरीज और दो वनडे सीरीज ही जीत पाया है। श्रीलंका ने भारत के खिलाफ आखिरी बार सीरीज जुलाई 2008 में जीती थी। तब श्रीलंका ने घरेलू मैदान पर खेली गई 3 टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।

जुलाई 2008 के बाद से भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 19 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं। इनमें से भारत ने 17 सीरीज अपने नाम की हैं, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकला। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में है। शिखर धवन के हिस्सा रहते टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 22 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 16 में जीत हासिल की है, जबकि 3 मैच गंवाने पड़े हैं। दो मैच ड्रॉ पर छूटे और एक मैच बेनतीजा रहा।

शिखर धवन के टीम में रहते भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे मैच खेले। इनमें से उसने 9 जीते और एक गंवाया। वहीं 6 टी20 इंटरनेशनल में से 4 अपने नाम किए, जबकि एक गंवाया और एक का नतीजा नहीं निकला। शिखर के रहते टीम इंडिया ने श्रीलंका से 6 टेस्ट मैच खेले। इनमें से भारत ने 3 मैच जीते और एक हारा, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ पर छूटे।