भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने एक तरफा जीत हासिल की और आठवीं बार इस खिताब को जीता। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और विरोधी टीम को सिर्फ 50 रन पर समेट दिया और इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच में शुभमन गिल 27 रन बनाकर नाबाद रहे और टूर्नामेंट में वह 300 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी रहे। इसके अलावा टीम इंडिया को गेंद शेष रहने के मामले में वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी मिली।

शुभमन गिल ने इस सीजन में बनाए 300 से ज्यादा रन

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का फॉर्म एशिया कप से पहले कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली। गिल इस एशिया कप के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वह इस टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 300 रन बनाने में सफलता हासिल की। गिल ने इस बार कुल 6 मैच खेले और इतनी ही पारियों में 75.50 की औसत के साथ 302 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उनका बेस्ट स्कोर 121 रन रहा। भारत की तरफ से रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 6 मैचों में 194 रन बनाए जबकि कोहली ने 5 मैचों में 129 रन बनाए।

भारत को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम को इस मैच में गेंद शेष रहने के मामले में वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत मिली। टीम इंडिया ने इस मैच में 263 गेंदों शेष रहते जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीत हासिल करने का रिकॉर्ड कंगारू टीम के नाम पर था और इस टीम ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में 226 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी, लेकिन भारत अब इससे आगे निकल गया।

वनडे फाइनल में सबसे बड़ी जीत (गेंदें शेष रहते हुए)

263 गेंद- भारत बनाम एसएल कोलंबो, आरपीएस 2023
226 गेंद- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी 2003
179 गेंद- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, लॉर्ड्स 1999

भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत (गेंदें शेष रहते हुए )

263 गेंद- भारत बनाम श्रीलंका, कोलंबो आरपीएस 2023
231गेंद- भारत बनाम केन्या, ब्लोमफोन्टेन 2001
211 गेंद- भारत बनाम वेस्टइंडीज, त्रिवेन्द्रम 2018
188 गेंद- भारत बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2022