IND vs SA 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल भरी पिच पर एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाजों की कलई खुल गई और टीम इंडिया को बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद अब यहां से टीम इंडिया टेस्ट सीरीज तो नहीं जीत पाएगी। दूसरे मैच में अगर भारत को जीत मिलती भी है तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी यानी रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अब सपना ही रह गया।

इस मैच में भारत को मिली हार के लिए पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाज ही जिम्मेदार रहे। हालांकि पहली पारी में केएल राहुल ने शतक लगाया जबकि दूसरी पारी में विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का बल्ला नहीं चला। बारिश से प्रभावित इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने को रहा इस टीम इंडिया को 245 रन पर रोक दिया। इसके बाद पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने डीन एल्गर की 185 रन की पारी के दम पर 408 रन बनाए और 163 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में टीम इंडिया इस स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई और 131 रन पर आउट हो गई। विराट कोहली ने 76 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिल पाया।

केएल राहुल की शतकीय पारी

भारत की तरफ से पहली पारी में केएल राहुल ने 101 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए तो अन्य बल्लेबाजों से ज्यादा अपेक्षा करना ही बेमानी थी। पहली पारी में भारत को साउथ अफ्रीका ने 245 रन पर समेट दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में कगिसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए जबकि नांद्रे बर्गर ने 3 तो वहीं जानसेन और कोएत्जे को एक-एक सफलता मिली।

डीन एल्गर ने खेली 185 रन की पारी

पहली पारी में भारत के 245 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। इस टीम की हालत खराब हो सकती थी, लेकिन अनुभवी ओपनर बल्लेबाड डीन एल्गर ने भारत का मंसूबों पर पानी फेर दिया और 185 रन की पारी खेल डाली। एल्गर के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मार्को यानसेन ने भी काफी अच्छी पारी खेली और नाबाद 84 रन बना डाले। भारत की तरफ से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 4, मो. सिराज ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

विराट कोहली खूब लड़े

दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तब इस टीम पर 163 रन की बढ़त थी। लगा था कि भारतीय बल्लेबाज कुछ संभलकर खेलेंगे, लेकिन प्रोटियाज गेंदबाजों ने पहले से भी कसी गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। रोहित शर्मा दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए तो वहीं यशस्वी 5 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने 26 रन की पारी खेली जबकि विराट कोहली खूब लड़े और उन्होंने 76 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। दूसरी पारी में बर्गर ने 4, रबाडा ने 2 जबकि यानसेन ने भी 3 विकेट लिए।