India vs South Africa 2nd test match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेला गया मैच दो दिन में समाप्त हो गया और इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह ऐसा मैच रहा जिसमें सबसे कम गेंदें फेंकी गई और मैच का फैसला हो गया और 92 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। इस मैच में भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज को एक-एक की बराबरी पर खत्म किया।

भारत-साउथ अफ्रीका मैच में टूटा 92 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कुल 642 गेंदें फेंकी गई और मैच का फैसला हो गया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह ऐसा टेस्ट मैच रहा जिसमें सबसे कम गेंदें फेंकी और मैच का रिजल्ट आ गया। इससे पहले साल 1932 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 656 गेंदें फेंकी गई थी। अब 92 साल के बाद यह रिकॉर्ड टूट गया और भारत-साउथ अफ्रीका के नाम पर किसी टेस्ट में सबसे कम गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड कायम हो गया।

सबसे कम समय में पूरा किया गया टेस्ट मैच (फेंकी गई गेंदों के अनुसार)

642 – दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
656 – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 – वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब मैच का नतीजा दो दिनों में ही आ गया। इससे पहले कभी इन दोनों टीमों के बीच खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा नहीं हुआ था। वहीं भारत के साथ तीसरी बार ऐसा हुआ जब दो दिन में टेस्ट मैच खत्म हो गया। भारत ने 2018 में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ जो टेस्ट खेला था वह भी दो दिन में खत्म हुआ था तो वहीं साल 2021 में अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच भी दो दिन में समाप्त हो गया था।

दो दिन में खत्म होने वाले टेस्ट मैच (भारत)

भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018
भारत बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024